ज़रा सा दर्द होने पर अगर पेन किलर खाते हो, तो इन 10 घरेलू नुस्खों को अपना कर उस आदत को बदल डालो

Kratika Nigam

सिर दर्द हो या बदन दर्द कुछ लोग फटाक से दवाई खा लेते हैं. इससे उन्हें तुरंत आराम मिल जाता है. भले ही ये ऐलोपैथिक दवाइयां शरीर को तुरंत आराम दें दे, लेकिन इनसे शरीर पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि दर्द को जड़ से मिटाती नहीं है बस कुछ समय के लिए उसे दबा देती हैं. यही वजह होती है कि आप इन दवाइयों पर निर्भर होने लगते हैं. ये दवाइयां शरीर को कमज़ोर करने लगती हैं.

hcah

इसलिए इन दर्दों का इलाज दवाइयों में नहीं, बल्कि घर में ढूंढिए और ये रहा इनका घरेलू इलाज:

1. मुंह के छाले होने पर 

medicalnewstoday

मुंह में छाले हो जाने पर उन छालों पर शहद लगा लीजिए. थोड़ी देर लगा रहने दीजिए आपको छालों में आराम मिल जाएगा.

2. सीने में जलन होने पर

healthline

एक कप एप्पल साइडर विनेगर को एक कप मिलाकर खाना खाने से पहले पिएं. इससे सीने की जलन में राहत मिलेगी.

3. दांत दर्द होने पर

ndtv

दांत में दर्द होने पर जिस तरफ़ दर्द हो उस तरफ़ एक लौंग दबा लें. इससे दर्द में आराम मिलेगा और मसूड़ों की सूजन भी दूर होगी. लौंग में यूज़नोल केमिकल होता है, जो दर्द निवारक होता है.

4. पैर दर्द होने पर

morejuicepress

पैरों में ज़्यादा दर्द या क्रैम्प्स की समस्या रहती है, तो रोज़ दो गिलास टमाटर का जूस पिएं. इससे शरीर में पोटैशियम की कमी पूरी होगी और दर्द दूर होगा.

5. कान दर्द होने पर

organicfacts

कान दर्द या कान में इंफ़ेक्शन होने पर ऑलिव आयल या सरसों के तेल में लहसुन की कुछ फांके डालकर गर्म कर लीजिए. फिर ठंडा होने पर रोज़ पांच-पांच बूंद डालिये. इससे दर्द और इंफ़ेक्शन दोनों दूर हो जाएंगे.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे