जॉब इंटरव्यू से पहले फ़्रेशर्स को ये 10 Tips फ़ॉलो करने चाहिए, इंटरव्यू में Fail होने की संभावना कम हो जाएगी

Kratika Nigam

Tips To Fresher For Job Interview: आजकल जॉब मिलने से ज़्यादा टेंशन होती है कि जॉब इंटरव्यू में पहनकर क्या जाएं? और ये टेंशन तब ज़्यादा बढ़ जाती है, जब आप फ़्रेशर हों और पहली बार जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हों. इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा वो तो किनारे हो जाता है सबसे पहले अलमारी खोली जाती है और घंटों की मशक्कत के बाद भी क्या पहनें वो नहीं समझ आता है, जबकि पहनने के साथ-साथ फ़र्स्ट जॉब इंटरव्यू में हर चीज़ ज़रूरी होती है.

Image Source: entrepreneur

Tips To Fresher For Job Interview

ये भी पढ़ें: चाहते हैं स्टार्स जैसी स्टाइलिश बियर्ड तो Beard Oil का करें इस्तेमाल, इससे मिलते हैं ये 6 फ़ायदे

इसलिए, कपड़ों के साथ-साथ एक फ़्रेशर को किन चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है वो आज आपको बताएंगे ताकि आपका पहला इंटरव्यू रॉकिंग हो शॉकिंग नहीं.

1. Job Role और कंपनी के बारे में पता होना ज़रूरी है (Know About Company And Job Role)

इंटरव्यू में जाने से पहले जॉब रोल के बारे में पता करना ज़रूरी है. इसलिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कंपनी के बारे में सबकुछ पढ़ें. अपने जॉब रोल को HR का कॉल आने पर साफ़ तौर पर पूछें, जिससे कि उस रोल से जुड़े Ques/Ans की तैयारी Youtube से कर सकें. आजकल Youtube पर हर चीज़ से रिलेटेड Tutorial Videos मिल जाते हैं.

Image Source: cnbctv18

2. डॉक्यूमेंट्स एक जगह रखें (Keep Documents In Folder)

इंटरव्यू में जिन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत हो उन्हें एक दिन पहले ही एक फ़ोल्डर में अच्छे से रख लें, ताकि जब इंटरव्यू के दौरान आपसे डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं तो आप घबराहट में कुछ गड़बड़ न कर दें.

Image Source: collegeinfogeek

3. इंटरव्यू से रिलेटेड बेसिक Ques के Ans तैयार करें (Prepare Basic Interview Questions)

सबसे पहले Tell Us About Yourself का जवाब अच्छे से तैयार करें. एक बात का ध्यान रखिएगा, जिस भाषा में आप कंफ़र्टेबल हों उसी भाषा को चुनें क्योंकि इंटरव्यू में कॉन्फ़िडेंट दिखना बहुत ज़रूरी होता है. इसके अलावा, What Are Your Future Goals? Why Do You Want To Work With Us? और Talk About Your Strengths And Weaknesses?.

Image Source: careerpivot

4. Mock Interview

इंटरव्यू पर जाने से पहले एक बार शीशे के सामने या जिसके साथ आप कंफ़र्टेबल हैं उसके साथ बैठकर इंटरव्यू दें. इससे इंटरव्यू में जो झिझक है वो निकल जाएगी.

Image Source: rushrecruitingandhr

5. इंटरव्यू के लिए सही कपड़ों का चुनाव करें (Dress Appropriately For Interview)

अपने ड्रीम जॉब के लिए किसी भी तरह की कमी न छोड़ें इसलिए फ़ॉर्मल कपड़े पहनें. पैंट-शर्ट के साथ जूते, पैंट डार्क कलर और शर्ट लाइट कलर की रखेंगे तो ज़्यादा बेहतर होगा क्योंकि चटक रंग इंटरव्यू में बाधा डालते हैं.

Image Source: jobstreet

ये भी पढ़ें: न अगाड़ी देखो, न पिछाड़ी, स्टाइलिश दिखने के लिए इन 18 लड़कों की तरह रखो दाढ़ी

6. Communication Skill पर काम करें (Work On Communication Skill)

अपनी Communication Skill पर काम करें, न ज़्यादा बोलें न कम क्योंकि कभी-कभी ज़्यादा बोलने से आप बेवकूफ़ लगते हैं और इंटरव्यू लेने वाला इस चीज़ को बहुत जल्दी पकड़ लेता है. इसलिए जितना हो सके नॉर्मल रहें ओवर स्मार्टनेस की ज़रूरत नहीं है.

Image Source: workopolis

7. बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें और फ़ोकस रहें (Maintain Your Body Language And Be Focused)

इंटरव्यू से पहली रात को अच्छे से पूरी नींद लें, ताकि इंटरव्यू के दौरान आप थके हुए या स्ट्रेस न लगें. इंटरव्यू में पूछे जा रहे हर Question पर अच्छे से ध्यान दें क्योंकि अच्छे से ध्यान देंगे तो अच्छे से जवाब दे पाएंगे. अपनी बॉडी लैंग्वेज का भी ख़ास ध्यान रखें. जैसे बोलते समय हाथों और इशारों में भी बात करें, बैठे हुए पैर न हिलाएं, जिस पोजीशन में आप कंफ़र्टेबल हों वैसे ही बैठें.

Image Source: incimages

8. Interviewer से फालतू के सवाल न करें (Ask Relevant Question To Interviewer)

जिस कंपनी में इंटरव्यू देने गए हैं उस कंपनी से जुड़े सवाल अगर आप Interviewer से पूछेंगे तो वो आपसे प्रभावित होंगे. सिर्फ़ बात करने के लिए कुछ भी मत पूछें, इससे आपकी ही गुणवत्ता पर सवाल उठेगा. इसलिए जितना हो सके उतना ही पूछें अगर कुछ समझ न आए तो इंटरव्यू देकर एक पॉज़िटिव एटीट्यूड के साथ बाहर आ जाएं.

9. इंटरव्यू के बाद Thank You मेल ज़रूर भेजें (Sent Follow Up Mail)

इंटरव्यू होने के बाद जिस Mail से इंटरव्यू का कंफ़र्मेशन आया है उस पर Thank You! या Follow UP Mail ज़रूर भेंजे. इस Mail को नौकरी लगने के बाद 24 घंटे के अंदर-अंदर भेज दें.

Image Source: luvzilla

10. Positive रहना ज़रूरी है (Always Be Positive)

फ़्रेशर के लिए सबसे ज़रूरी बात ये है कि उन्हें हर हाल में Positive रहना है क्योंकि फ़्रेशर्स में इसी चीज़ की सबसे ज़्यादा कमी है. इसलिए अगर जॉब नहीं मिली है तो कोई बात नहीं. दूसरी जॉब की तैयारी करिए और इस बार अपना बेहतर देकर जॉब को पा लीजिए.

Image Source: findmotivation

सफलता हो या असफलता दोनों ही को सीख का ज़रिया बनाएं, उदासी या मायूसी का नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है