हल्दी सिर्फ़ हमारे स्वास्थ के लिये ही लाभकारी नहीं है, बल्कि ये स्किन के लिये भी काफ़ी फ़ायेदमंद है. हल्दी के इस्तेमाल से स्किन की कई छोटी-मोटी दिक्कतें दूर की जा सकती हैं. जो पुरुष ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करना उचित नहीं समझते हैं, उन्हें हल्दी के इन फ़ायदों पर ग़ौर करना चाहिये.
हल्दी के फ़ायदे:
1. निशान और घाव
चेहरे पर अगर किसी तरह के निशान या घाव है, तो हल्दी के उपयोग से इसे जल्दी भरा जा सकता है. चेहरे पर ये बिल्कुल किसी जादू की तरह काम करती है.
2. मुहांसों की समस्या
अगर मुहांसों ने आपको परेशान कर रखा है, तो उस पर हल्दी लगायें. ये हमारे चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करके, मुहांसों से छुटकारा दिलाती है.
3. रुखी स्किन को बॉय-बॉय
अगर अपनी रुखी स्किन को परेशान हैं, तो इसे निजात पाने के लिये Oatmeal और गुलाब में हल्दी मिलाकर लगायें.
4. डार्क सर्कल
दही में शहद और हल्दी मिला कर इसका पेस्ट चेहरे पर लगायें. डार्क सर्कल से छुटकारा मिल जायेगा.
तो, समझ गये न हल्दी कितनी फ़ायदेमंद है.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.