मिलिए उस वक़ील से जो कोर्ट रूम में हिंदी या इंग्लिश में नहीं, संस्कृत में देते हैं अपनी दलील

Kratika Nigam

हमारे देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें हिंदी, इंग्लिश सबसे ज़्यादा बोली जाती हैं और संस्कृत थोड़ी बहुत. इसके चलते संविधान की 8वीं अनुसूची में दर्ज 22 भाषाओं में संस्कृत भाषा की पहचान सबसे कम बोली जाने वाली भाषा के तौर पर की जाती है, जिस भाषा का वजूद हमारे सविंधान की सूची में ख़त्म हो रहा है, उसी भाषा को वाराणसी के ये वक़ील अपने सारे सरकारी कामों में करते हैं. इसे ‘देववाणी’ और ‘सुरभारती’ भी कहा जाता है. 

jansatta

ये भी पढ़ें: मिसाल: 101 साल के वक़ील हरिनारायण सिंह को जिरह करते देख हैरान रह जाते हैं जज और विरोधी

दरअसल, इन वक़ील का नाम आचार्य श्याम उपाध्याय है. ये इसलिए संस्कृत का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इन्होंने देखा कि देशभर के वक़ील अक्सर हिंदी और अंग्रेज़ी में कोर्ट का सारा काम करते हैं लेकिन कोई भी संस्कृत का इस्तेमाल नहीं करता है. इसीलिए सातवीं कक्षा से इन्होंने ठान लिया था ये वक़ील बनेंगे और संस्कृत भाषा के ज़रिए ही अपना सारा काम करेंगे. 

amarujala

पिछले 42 सालों से श्याम उपाध्याय कागज़ पर लिकने से लेकर जिरह करने तक सारा काम संस्कृत में कर रहे हैं. संस्कृत से लगाव की वजह ये अने पापा को मानते हैं. आपको बता दें अने करियर के शुरुआती दौर में जब श्याम उपाध्याय जज के सामने संस्कृत में लिखा कोई काग़ज़ पेश करते थे तो वो हैरान हो जाते हैं. इतना ही नहीं आज भी जब वाराणसी के अदालत में कोई नया जज आता है तो वो इनकी संस्कृत भाषा को पढ़कर और सुनकर हैरान रह जाता है.

ये भी पढ़ें: ये वकील उन कोरोना के मरीज़ों के लिए केस लड़ते हैं, जिन्हें अस्पताल भर्ती करने से मना कर दे

citypostlive

श्याम उपाध्याय जी अपने हुलिये से भी सबसे अलग हैं, वो काला कोट पहनने के साथ-साथ माथे पर त्रिपुंड और तिलक लगाते हैं. इनका व्यक्तित्व जितना और व्यवहार दोनों ही बहुत सरल हैं. इनके पास जो भी केस लेकर आता है उसको भी बहुत ही सहजता से संस्कृत भाषा में समझाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बनारस की शान ‘बनारसी पान’ की खेती बनारस में नहीं, बल्कि भारत के इस राज्य में होती है
बनारस, काशी या वाराणसी: जानिये, क्या है बाबा काशी विश्वनाथ नगरी के इन तीन नामों के पीछे की कहानी?
भारत का वो रहस्यमयी मंदिर जो सैकड़ों सालों से 9 डिग्री पर झुका है, 8 महीने रहता है पानी के अंदर
80 वर्षीय ये दादी रोज़ाना खाती हैं आधा किलो बालू, इनको देख लोग भी हैं हैरान
अनोखी परंपरा: मणिकर्णिका घाट की वो परंपरा जिसमें घाट पर जलती चिताओं के पास नाचती हैं नगर वधुएं
क़िस्सा: जब लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिये चंद्रशेखर आज़ाद ने ब्रिटिश अफ़सर को मारी थी गोली