इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है जो कभी हमें इमोशनल करता है तो कभी ग़ुस्सा दिलाता है. कभी रुलाता है तो कभी हंसाता है. आज कल तो सुबह हो या रात बिना इंटरनेट को खंगाले तो होती ही नहीं है, बस इसी ढूंढने-ढूंढने के चक्कर में अक्सर कुछ ऐसा दिख जाता है जो दिल को छू जाता है. ऐसा ही कुछ आज भी दिखा, जिसे गृह मंत्री, हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर एक तस्वीर के ज़रिए साझा किया है, जिसे कैप्शन दिया, ‘जब भावनाएं और कर्तव्य साथ-साथ चलते हैं. भारतीय सेना को सलाम.’
Army Officer
ये भी पढ़ें: Viral Video: इंसानों द्वारा घायल होने के बाद जब बच्चे के साथ इलाज कराने क्लीनिक पहुंची मादा बंदर
इस तस्वीर में एक ऑफ़िसर (Army Officer) को एक छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लिटाकर खाना खिलाते देखा जा सकता है. ये वायरल तस्वीर एम्बुलेंस के पिछले हिस्से की है, जिसमें ये आर्मी ऑफ़िसर बच्चे को गोद में लिए है और दूसरा ऑफ़िसर उसके साथ कपड़ा लिए खड़ा है. इस दिल छू लेने वाली तस्वीर को देखने के बाद हमारा सिर इस जवान के सम्मान में झुक गया.
ये भी पढ़ें: ऋचा प्रशांत: वो रियल लाइफ़ हीरो, जो 10 सालों से ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने में जुटी हैं
इस तस्वीर को अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इस पर लोगों की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ड्यूटी और फ़र्ज़ दोनों ही दिल से निभाती है हमारी इंडियन आर्मी, Salute!