अगर 40 की उम्र में भी 25 साल के लड़कों जैसा रफ़-टफ़ और फ़िट दिखना है तो इन 7 आदतों को फ़ॉलो करो

Akanksha Tiwari

कुछ लोग 40 की उम्र में भी 20 बरस के लगते हैं. ये लोग शारीरिक रूप से भी फ़िट होते हैं और मानसिक रूप से भी. आखिर इनके स्वस्थ शरीर और चमकती हुई त्वचा का क्या राज़ है? ये भी उसी दुनिया का हिस्सा हैं जिसका आप फिर इनमें और दूसरों में फ़र्क क्या है. फ़र्क है जी, बहुत फ़र्क है. अंतर है सही खान-पान और चीज़ों के इस्तेमाल का. 

अगर आप भी बढ़ती उम्र फ़िट और कूल दिखना चाहते हैं, तो आदतें अपना लीजिये: 

1. कैफ़ीन और अल्कोहल 

अगर स्किन में ग्लो चाहिये, तो इन दोनों चीज़ों से दूर रहे हैं. अल्कोहल और कैफ़ीन हमारी स्किन को काफ़ी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप इन दोनों चीज़ों का सेवन करते हैं, तो आपकी स्किन जल्द ही ड्राय और डल पड़ जाती है. इससे आप कम उम्र में भी ज़्यादा बड़े दिखाई देने लगते हैं. 

thenewsminute

2. फल और सब्ज़ियां 

जंवा दिखने के लिये अपने भोजन में मौसमी सब्जियां और फल शामिल करें. फल और सब्ज़ियां हमारे शरीर को आवश्यक पोषण देते हैं, जिससे की हम फ़िट रहते हैं. साथ ही हमारी त्वचा भी ग्लो करती है. 

dietdoctor

3. पानी का सेवन 

ड्रायनेस और डिहाइड्रेशन से बचने के लिये पानी पीते रहें. कुछ लोग गर्मिमों में भी कम पानी पीते हैं, जिससे उनकी स्किन में कई समस्याएं आ जाती हैं. ग्लोइंगि स्किन और शरीर में एनर्जी चाहिये, तो पानी पीते रहें. 

naidunia

4. नींद 

अगर आप समय पर नहीं सोते हैं, तो इसका असर आपके शरीर पर दिखाई देने लगता है. शरीर में एनर्जी भी कम रहती है, साथ ही चेहरे से ग्लो भी गायब रहता है. 

ahealthiermichigan

5. वर्कआउट 

जो लोग रोज़ाना वर्कआउट या योगा करते हैं, वो दूसरों की अपेक्षा ज़्यादा फ़िट और फ़ाइन रहते हैं. 

mensjournal

6. स्किन केयर 

कुछ लोग अपनी स्किन को लेकर काफ़ी बेरपवाह होते हैं. सुबह-शाम चेहरे को अच्छे से साफ़ करें, ताकि गंदगी की वजह से उसकी चमक कम न हो. 

mensjournal

7. रुटीन 

ज़िंदगी में अगर कुछ करना है, आगे बढ़ना है और फ़िट रहना है, तो एक रुटीन बनायें और उसे फ़ॉलो करें. 

99designs

ठीक है न इन चीज़ों को फ़ॉलो करना और चमकते रहना. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे