सही खान-पान न होने की वजह आज कल बढ़ते वज़न की समस्या आम हो गई है. ऐसे में आप जहां बैठो, वहां एक-दो पतले होने की टिप्स देते हुए मिल जाते हैं. आज हम आपको पतले होने की टिप्स देने तो नहीं आये हैं, पर हां इसे लेकर आपकी एक समस्या हल करने ज़रूर आये हैं. दरअसल, बात ये है कि अगर आपका वज़न बढ़ा हुआ है, तो आपको कपड़ों के रंगों को लेकर थोड़ा सेलेक्टिव होना पड़ेगा. वो इसलिये, क्योंकि कुछ रंग ऐसे होते हैं, जिनमें हम कुछ ज़्यादा ही मोटे दिखाई देती हैं.
पतला दिखने के लिये इन रंगों पर ध्यान देना:
1. ब्लैक
2. मोनोक्रोमैटिक
3. ब्राइटशेड्स
बढ़ते वज़न को छिपाने के लिये इन रंगों से दूर रहें:
1. ख़ाकी और ऑफ़ वाइट
2. वाइट ब्लाउज़
3. ब्राइटकलर
अब अगर शॉपिंग करने जाना है, तो इन रंगों पर ध्यान देना.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.