जानिए करंट टिकट क्या होता है और इसे कैसे बुक करा सकते हैं

Kratika Nigam

Current Train Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे लाइन है. इस रेलवे लाइन के विशाल नेटवर्क के साथ-साथ यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं. इससे रेल का सफ़र यात्रियों के लिए और भी ज़्यादा सुविधाजनक रहता है. जैसा कि हम सब करते हैं अगर हमें अपने ट्रैवलिंग का दिन, समय और तारीख़ पता होती है तो हम उसी के अनुसार टिकट बुक करा लेते हैं, जिसे रिज़र्वेशन कहते हैं. कभी-कभी कुछ यात्री थोड़े ज़्यादा किराये के साथ तत्काल टिकट या इमरजेंसी टिकट भी लेते हैं, जो 24 घंटे पहले करना होता है. इसके अलावा, ट्रेन के सफ़र के लिए एक और टिकट की सुविधा होती है, जिसे Current Ticket कहते हैं. इस टिकट को ट्रेन के चलने से कुछ मिनट पहले भी कराया जा सकता है.

Image Source: indiatvnews

आइए जानते हैं कि, Current Train Ticket कराने की प्रक्रिया क्या है और ये कंफ़र्म टिकट होता है या नहीं?

ये भी पढ़ें: रेल इंजन पर लिखे WAG, WAP जैसे कोड्स का मतलब समझ लो, ताकि अगली बार देखो तो सिर ना खुजलाना पड़े

दरअसल, करंट टिकट देने का उद्देश्य होता है कि ट्रेन में रिज़र्वेशन और तत्काल बुकिंग के बाद कोई सीट न बचना. इसलिए अगर आपने टिकट नहीं कराया है तो आप करंट टिकट काउंटर पर जाकर ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले टिकट ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक रिज़र्वेशन फ़ॉर्म दिया जाएगा, जो नॉर्मल रिज़र्वेशन फ़ॉर्म जैसा ही होता है. उस फ़ॉर्म को भरकर देने के बाद जिस ट्रेन में आपको टिकट चाहिए उसका रिज़र्वेशन सीट स्टेट्स देखा जाएगा उसमें से जो सीटें खाली होंगी उनमें से आपको सीटें मिल जाएंगी.

Image Source: irctcportal

तत्काल टिकट कराने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है, लेकिन करंट टिकट (Current Ticket) में एक यही ख़ासियत होती है कि आपको किसी भी एक्स्ट्रा चार्ज के बिना सामान्य दर पर करंट टिकट मिल जाता है. करंट टिकट रिज़र्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलता है और कंफ़र्म टिकट होता है.

Image Source: pinimg

इसके लिए, रेलवे स्टेशन पर बने करंट टिकट काउंटर (Current Ticket Counter) पर जाकर या ऑनलाइन भी टिकट करा सकते हैं. आपको बता दें, ऐसे ही तत्काल टिकट और प्रीमियम तत्काल टिकट होता है, जिसमें सिर्फ़ किराये का फ़र्क़ होता है.

Image Source: amazonaws

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों लगाया जाता है प्लेटफ़ॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच में ‘लकड़ी का गुटका’?

अगर अब रिज़र्वेशन न करा पाएं तो जनरल टिकट में यात्रा करने के बारे में सोचकर परेशान मत होना और न ही टीटी से ज़्यादा पैसे देकर सीट लेना. बस एक काम करना कि, करंट टिकट काउंटर (Current Ticket Counter) पर जाकर करंट टिकट लेना और यात्रा का आनंद उठाना. आपकी यात्रा मंगलमय हो!

आपको ये भी पसंद आएगा
Kavach System: जानिए क्या है रेलवे का ‘कवच’, जिसकी Odisha Train Accident के बाद हो रही है चर्चा
ट्रेन में सफर करते वक़्त कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे PH क्यों लिखा होता है?
देबोलीना रॉय: ये हैं त्रिपुरा की पहली महिला लोको पायलट, जल्द ही शुरू करेंगी इंडियन रेलवे में काम
ट्रेन से इमरजेंसी ट्रैवलिंग में वेटिंग टिकट नहीं बल्कि ऐसे मिल सकती हैं कंफ़र्म टिकट
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य, पहली पैसेंजर, पहली मालगाड़ी से लेकर शुरुआत सब जान लो
मालगाड़ी के डिब्बे पर लिखे Code BCN… से पता चलता है कि उसमें क्या है, अगली बार देखकर समझ जाओगे