पासपोर्ट के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन क्या कभी हेल्थ पासपोर्ट के बारे में सुना है?

Vidushi

What Is Health Passport : ये हम सभी जानते हैं कि देश से बाहर यात्रा करने के लिए हर किसी को पासपोर्ट (Passport) की ज़रूरत होती है. या इसे यूं समझ लीजिए कि आपके पास पासपोर्ट होना इस बात का ग्रीन सिग्नल है कि आप विदेश यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, बहुत से छोटे देश भी हैं, जहां आप बिना पासपोर्ट के भी जा सकते हैं. लेकिन बड़े देशों में एंट्री के लिए हमेशा आपको पासपोर्ट की ज़रूरत पड़ेगी. इसी वजह से आजकल ज़्यादातर लोग अपना पासपोर्ट बनवा लेते हैं.

siasat

हालांकि, अगर आपसे ये पूछा जाए कि नॉर्मल पासपोर्ट से इतर क्या आपने कभी हेल्थ पासपोर्ट के बारे में सुना है या इसे बनवाया है, तो आपका जवाब क्या होगा? ज़ाहिर तौर पर कुछ लोगों को इसके बारे में पता होगा, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इसके बारे में जानते भी नहीं होंगे. आइए आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: अगर विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाए तो क्या करेंगे, आख़िर कैसे लौटेंगे भारत?

क्या है हेल्थ पासपोर्ट?

दरअसल, हेल्थ पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण है, जिससे ये मालूम चलता है कि आपको कोई भी बीमारी नहीं है. ख़ासतौर पर इसमें कोरोना वायरस और दिल की बीमारी शामिल है. अगर पासपोर्ट पर लिखा होता है कि आपको कोई गंभीर बीमारी है, तो यात्रा के दौरान आप पर ख़ास ध्यान दिया जाता है. दरअसल, कोरोना वायरस की तबाही के बाद विदेश आवाजाही के कई नए नियम बन गए हैं, जिनको फॉलो करना बेहद ज़रूरी है.  

cntraveller

क्या हैं हेल्थ पासपोर्ट के फ़ायदे?

जिन लोगों का हफ़्ते में कई बार विदेश आना-जाना है, उनके लिए ये पासपोर्ट बेहद काम का है. उदाहरण के तौर पर डॉक्टर, बिज़नेसमैन या फिर क्रिकेटर्स के पास हेल्थ पासपोर्ट होता है और उनका यात्रा के दौरान ख़ास ख्याल रखा जाता है. इसकी मदद से आप बिना किसी ख़तरे या रुकावट के यात्रा कर सकते हैं.

webintravel

ये भी पढ़ें: पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट में क्यों होता है Middle Name वाला कॉलम, जानिए क्या है इसका इतिहास

किस तरह का होता है हेल्थ पासपोर्ट?

हेल्थ पासपोर्ट कागज़ी और डिजिटल दोनों हो सकता है. इसे कई बार पासपोर्ट के साथ ही अपडेट कर दिया जाता है. तो कई बार एयरपोर्ट की ओर से हेल्थ से जुड़ा एक कागज़ दिया जाता है, जिसमें बीमारी का ज़िक्र होता है.  

timesofindia

कैसे बनता है हेल्थ पासपोर्ट?

हेल्थ पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट हेल्थ सेंटर से एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने की एयरपोर्ट पर भी सुविधा रहती है. यहां आपको फॉर्म मिलता है, जिसमें आप अपनी बीमारी का ब्यौरा दे सकते हैं. इसके बाद आपको इसे एयरपोर्ट अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा.

symantec-enterprise
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन