Toothpaste की ट्यूब पर जो कलर कोड्स होते हैं उसका क्या मतलब होता है, जानना चाहते हो?

J P Gupta

इंटरनेट(Internet) पर हर सवाल का जवाब उपलब्ध है. मगर कुछ सवालों के जवाब को लेकर कन्फ़्यूज़न भी रहती है. ऐसा ही एक सवाल है जो हम सबके घर में इस्तेमाल होने वाले टूथपेस्ट से जुड़ा है. आपने भी नोटिस किया होगा कि टूथपेस्ट(Toothpaste) के ट्यूब के एंड में कुछ कलर कोड्स होते हैं लाल, नीले, हरे रंग के.

कुछ लोग मानते हैं कि ये कलर कोड्स बताते हैं कि टूथपेस्ट में कैसी सामग्री इस्तेमाल की गई है, लेकिन सच तो कुछ और ही है. चलिए जानते हैं.   

ये भी पढ़ें: जानिए कहां खो गया टूथपेस्ट ब्रांड ‘बिनाका’, जिसने कमाया था कभी ख़ूब नाम 

क्या है मिथक?

myfamilydentistry

बहुत से लोगों का मानना है कि Toothpaste(मंजन) की ट्यूब पर आख़िर में जो कलर कोड्स होते हैं वो उसे बनाने में यूज़ की गई सामग्री से संबंधित हैं. यही धारणा फ़ूड पैकेट्स के लिए भी होती है. लोग समझते हैं कि हरे रंग का मतलब उसे प्राकृतिक चीज़ों से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी ब्रश करने से पहले टूथब्रश को गीला करते हैं, तो शायद आप अभी तक इस बात से अनजान हैं

mirror

नीले का मतलब प्राकृतिक चीज़ें और दवाएं. लाल रंग का मतलब मिश्रित(प्राकृतिक और केमिकल) और काले रंग का मतलब उसे सिर्फ़ केमिकल से ही बनाया गया है. मगर ये सही नहीं है.  

टूथपेस्ट ट्यूब पर क्यों होते हैं ये कलर बॉक्स

Rd

टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट के अनुसार, इन कलर कोड्स का टूथपेस्ट की सामग्री से नहीं, बल्कि पैकेजिंग से लेना-देना है. दरअसल, ये कलर कोड्स लेज़र लाइट सेंसर को ये बताते हैं कि यहां से पैकेजिंग को काटना या फिर अलग करना है. इस तरह मशीन उसे वहां से काट कर आसानी से सील-पैक कर देती है. 

healthline

यानी इनका टूथपेस्ट में मौजूद सामग्री से कुछ लेना देना नहीं है. हां, अगर आपको ये जानना ही है कि आपका टूथपेस्ट किस-किस चीज़ को मिलाकर बना है तो इसके पैक को गौर से देखना. हर टूथपेस्ट के पैकेट पर उसमें मौजूद सामग्री की जानकारी दी गई होती है.  

अब तो समझ आ गया होगा टूथपेस्ट के कलर कोड्स का फंडा, तो दोस्तों से भी इसे शेयर कर दो.   

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका