जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?

Nripendra

If you swallow chewing gum in hindi: आपने कभी न कभी Chewing Gum ज़रूर खाई होगी. कई लोगों को तो इसकी आदत सी पड़ जाती है. इसके अलावा, कुछ लोग अपनी जॉ लाइन के लिए भी इसे खाना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या हो अगर ग़लती से या फिर जानबूझकर कोई इसे निगल (What will happen if you swallow chewing gum in hindi) ले और ये पेट में चली जाए. अगर आप ये सोचते हैं कि ये आसानी से मल के रास्ते निकल जाएगी या पच जाएगी, तो आपको ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ना (how chewing gum made in Hindi) चाहिए. 

wfla

यहां जानिए पेट में जाने के बाद च्विंगम खाने के नुकसान या च्विंगम निगलने के बाद इसका स्वास्थ्य पर कैसा असर पड़ता है. 

क्या है च्विंगम और च्विंगम कैसी बनती है?What is chewing gum and how chewing gum made in Hindi

sciencefocus

World War से पहले Gum को चिकल ( Chicle – मध्य अमेरिकी सैपोडिला पेड़ का रस) से अतिरिक्त स्वाद के साथ बनाया जाता था. आज अधिकांश Chewgum gum base ही होते हैं. ये पॉलिमर, प्लास्टिसाइज़र और रेजिन का एक कॉम्बिनेशन है. ये (how chewing gum made in Hindi) आमतौर पर फूड ग्रेड सॉफ़्टनर्स, प्रिज़र्वेटिव्स, स्वीटनर्स, कलर्स और फ़्लेवर्स के साथ बनाया जाता है. 

क्या हो अगर पेट में च्विंगम चली जाए?

smilesdentistry4kids

What will happen if you swallow chewing gum in hindi: आपने कई बार लोगों के मुंह ये सुना होगा कि अगर पेट में च्विंगम चली जाए, तो वो आंतों से चिपक जाती है और कई साल तक पेट में पड़ी रहती है. ये सब बेकार की बाते हैं. इस तरह की बातें बच्चों को इसकी लत से बचाए रखने के लिए कही जाती रही हैं. लेकिन, इस सवाल का आख़िर जवाब क्या है? 

Healthline नाम की लाइफ़स्टाइल वेबसाइट की मानें, तो च्विंगम में मौजूद कई सारे तत्व यानी Ingredientes पाचन तंत्र द्वारा आसानी से टूट जाते हैं. इसमें सॉफ़्टनर्स, प्रिज़र्वेटिव्स, स्वीटनर्स, व फ़्लेवर्स शामिल हैं. लेकिन, जो पचता नहीं है वो है Gum Base. 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि पारंपरिक रूप से गम को बनाने के लिए Chicle का इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन, समय के गम की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि प्राकृतिक गम बेस की जगह synthetic polymers गम बेस का इस्तेमाल बढ़ गया. 

ये भी पढ़ें : पेट दर्द से रहते हैं परेशान, तो ये 10 घरेलू नुस्खे अपनाइये और चुटकियों में दर्द दूर भगाइये

शरीर में जाकर गम कैसे पचता है?How chewing gum digest in hindi

eatthis

What will happen if you swallow chewing gum: इस बात पर ज़रूर गौर करें कि शरीर का पाचन तंत्र जिन चीज़ों को पचा सकता है उन्हें पचा लेता है, लेकिन जो चीज़ पच नहीं सकती हैं उन्हें मल के रास्ते शरीर से बाहर कर देता है. पेट में जाने के बाद Chewing Gum के शरीर से जाने के प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होती है.

जैसे ही व्यक्ति Chewing Gum को निगलता है, ये esophagus से गुज़रती हुई small intestine में जाती है. इसके बाद small intestine Chewing Gum में मौजूद (How chewing digest in hindi) शुगर और अन्य पोषक तत्वों अवशोषित (absorb) करती है. 

इसके बाद Chewing Gum के जो तत्व पच नहीं पाते वो छोटी आंत से होते हुए Colon से गुज़रते हैं. फिर मल त्याग के समय से मल द्वार से बाहर हो जाते हैं. Chewing Gum के पच न सके तत्व शरीर से बाहर निकलने में अत्यधिक 7 दिनों का वक़्त ले सकते हैं. 

च्विंगम के नुकसान – Harmful effects of chewing gum in hindi

virinchihospitals

What will happen if you swallow chewing gum in hindi: अगर शरीर में Chewing Gum ग़लती से या जानबूझकर चली जाए, तो नीचे बताई गई समस्याएं हो सकती हैं: 

पेट में दर्द

गंभीर कब्ज़ की समस्या

गैस 

डायरिया

मुंह का अल्सर

Harmful effects of chewing gum in hindi: इसके अलावा अगर अत्यधिक मात्रा में च्विंगम (What will happen if you swallow chewing gum) पेट में चली जाए, तो intestinal blockages हो सकता है, ख़ासकर बच्चों में. वहीं, छोटे बच्चों में choking का भी डर बना रहता है, इसलिए इसे बच्चों से दूर रखने के लिए कहा जाता है. 

वहीं, लगातार का इसका सेवन किया जाए, तो दांत और जॉ से जुड़ी समस्या खड़ी हो सकती हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
ढोकला नहीं, ये 6 देसी फ़ूड हैं नीता और मुकेश अंबानी के फ़ेवरेट, देखिए क्या-क्या खाते हैं ये
Shah Rukh Khan’s Diet: 57 की उम्र में ऐसे ख़ुद को जवान रखे हैं शाहरुख़ ख़ान
Space में Astronauts किस तरह का खाना खाते हैं, सबसे पहले अंतरिक्ष में क्या खाया गया था?
एक शख़्स की शिकायत के बाद PVR को आया होश, अब PVR देगा मूवी लवर्स को सस्ते फ़ूड्स