Who is Ravi Jaipuria : हम सभी ने कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (Soft Drinks) जैसे कि पेप्सी, 7 अप, माउंटेन ड्यू या मिरिंडा ज़रूर पी हैं. ये भारत की पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक्स हैं और ख़ासतौर पर गर्मियों में धड़ल्ले से मार्केट में बिकती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सॉफ्ट ड्रिंक्स के पीछे किस व्यक्ति का हाथ है? आज हम आपको रवि जयपुरिया के बारे में बताएंगे, जिनकी कंपनी वरुण बेवरेज इन बोतलों को प्रोड्यूस करती हैं और इन पेय पदार्थों को भारत में वितरण करती है.
कौन हैं रवि जयपुरिया?
रवि जयपुरिया का जन्म भारत में एक मारवाड़ी परिवार में 1953 में हुआ था. उन्होंने अपनी हायर सेकेंड्री एजुकेशन नई दिल्ली के DPS मथुरा रोड स्कूल से पूरी की. इसके बाद वो बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए US चले गए. छोटे टेक्सटाइल और रियल एस्टेट बिज़नेस के लिए वो कुछ समय के लिए मोंट्रियल में सेटल हो गए.
पत्नी की मौत के बाद लौटे भारत
सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन रवि की ज़िन्दगी में अचानक से ही एक मोड़ आया जिसने उनके लिए सब कुछ बदलकर रख दिया. 1985 में उनकी पत्नी अपनी बेटी को भारत से वापस लाने के लिए दिल्ली जा रही थीं, लेकिन उनकी एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इसके बाद जयपुरिया 1985 में कोका-कोला के बॉटलर के रूप में अपने परिवार के बिज़नेस में शामिल होने के लिए भारत लौट आए.
ये भी पढ़ें : मिलिए 7300 करोड़ की कंपनी Zepto के मालिक कैवल्य वोहरा से, जो भारत के यंग अरबपतियों में से एक हैं
आगरा के बोतल प्लांट से शुरू किया बिज़नेस
रवि ने कुछ समय बाद दूसरी शादी की. उनकी एक बेटी देवयानी और एक बेटा वरुण है. 1987 में उनके पिता चुन्नीलाल ने अपने तीन बेटों में प्रॉपर्टी का बंटवारा किया, जिसके बाद जयपुरिया को उनके हिस्से में आगरा में एक बोतल का प्लांट मिला. इस प्लांट के मिलने के बाद उन्होंने पेप्सिको के साथ काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी कंपनी का नाम वरुण बेवरेजेस अपने बेटे के नाम पर और देवयानी इंटरनेशनल अपनी बेटी के नाम पर रखा. आज उनकी कंपनी का प्रॉफिट करोड़ों में है.
रवि जयपुरिया की नेट वर्थ
जहां देवयानी इंटरनेशनल केएफसी, पिज़्ज़ा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी आउटलेट संचालित करती है, वहीं वरुण बेवरेजेस अमेरिका के बाहर पेप्सिको के सबसे बड़े बॉटलर्स में से एक है. जयपुरिया के एक हेल्थकेयर फर्म मेदांता और होटल चेन लेमन ट्री में भी अल्पमत हिस्सेदारी है. उनकी नेट वर्थ की बात करें, तो फोर्ब्स के मुताबिक 2023 में जयपुरिया की नेट वर्थ 73,000 करोड़ रुपए है. फोर्ब्स द्वारा 2022 में जारी की गयी लिस्ट में उन्हें भारत की सबसे अमीर शख्सियतों की सूची में 21वें स्थान पर रखा गया था.