Plastic Water Tank Shape: जल ही जीवन है और इस जल को इकट्ठा करने के कई साधन भी हैं. कुछ लोग बाल्टियों में रखते हैं तो कुछ छोटे-छोटे ड्रम में. इसके अलावा, कई घरों में अब पानी को इकट्ठा करने के लिए छत पर बड़ी-बड़ी टंकियां लगी होती हैं. आज के दौर में देखा जाए तो ज़्यादातर घरों में पानी की टंकी लग चुकी हैं. इससे घर के काम करने में भी आसानी होती है क्योंकि एक नल खोलते ही पानी मिल जाता है. मगर इन टंकियों में एक बात सामान्य होती है कि, ये सभी गोल होती हैं चौकोर या किसी और शेप में नहीं.
ये भी पढ़ें: जानिए, सारे कुएं चकोर या त्रिकोण न होकर गोल ही क्यों होते हैं?
चलिए, इसके पीछे के विज्ञान को समझते हैं कि आख़िर सभी पानी की टंकियां गोल (Plastic Water Tank Shape) क्यों होती हैं और इस पर पट्टियां क्यों बनी होती हैं?
पानी की टंकी के गोल होने की एक वजह इसकी लागत से जुड़ी है क्योंकि एक गोल बेलनाकार पानी की टंकी बनाने में लागत कम लगती है. इसमें कम निर्माण सामग्री की ज़रूरत होती है जबकि और किसी की आकार की बनाने पर ज़्यादा सामग्री और लागत लगती है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि पानी की टंकी PVC की बनी होती है किसी मेटल या धातु की नहीं. इसलिए इसके फटने का ख़तरा ज़्यादा रहता है और इसी ख़तरे को कम करने के लिए ही इन टंकियों को गोल आकार दिया जाता है, जिससे ये काफ़ी लंबे समय तक सुरक्षित रहती हैं.
विज्ञान के अनुसार समझें तो,
जब किसी भी गहरी चीज़ में पानी भरा जाता है तो उसके ऊपर चारों तरफ़ से दबाव पड़ता है. ऐसा चौकोर आकार में ज़्यादा होता है और गोल आकार में कम क्योंकि सिलैंडरिकल यानी लम्बे गोल आकार में होने के कारण ये दबाव आसानी से पूरी टंकी के एरिया में बंट जाता है और फटने का ख़तरा कम रहता है.
इसके अलावा, चौकोर टैंकों की तुलना में बेलनाकार टैंकों को साफ़ करना आसान होता है. इसलिए, गोल पानी की टंकियों में पानी अधिक साफ़ रहता है. इन्हीं फ़ायदों को ध्यान में रखते हुए अधिकांश पानी टैंक निर्माता अपने टैंकों को बेलनाकार रूप से डिज़ाइन करते हैं और यही आकार सबसे ज़्यादा डिमांड में भी रहता है.
ये भी पढ़ें: अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया जाए तो उसमें क्या परिवर्तन होंगे, रोचक है ये जानकारी
अब बात करते हैं, पानी की टंकी पर बनी पट्टियों की तो इन पट्टियों का काम टंकी को मज़बूत बनाना और गर्मी के मौसम में टंकी को फैलने से रोकना है. इसके अलावा ये पट्टियां टंकी में पानी के दबाव को भी कंट्रोल करती हैं.
आपने कई बार देखा होगा कि टंकी कभी भी पट्टियों वाली जगह से नहीं टूटती है. इसलिए अगर इसको सपाट बनाया जाएगा तो इसके फटने और फूलने का ख़तरा ज़्यादा रहेगा. ये पट्टियां टंकी को हर तरह के दबाव से बचाकर मज़बूत बनाए रखती हैं.