कभी सोचा है कि अधिकतर पानी की टंकियां गोल ही क्यों होती हैं, चौकोर क्यों नहीं?

Kratika Nigam

Plastic Water Tank Shape: जल ही जीवन है और इस जल को इकट्ठा करने के कई साधन भी हैं. कुछ लोग बाल्टियों में रखते हैं तो कुछ छोटे-छोटे ड्रम में. इसके अलावा, कई घरों में अब पानी को इकट्ठा करने के लिए छत पर बड़ी-बड़ी टंकियां लगी होती हैं. आज के दौर में देखा जाए तो ज़्यादातर घरों में पानी की टंकी लग चुकी हैं. इससे घर के काम करने में भी आसानी होती है क्योंकि एक नल खोलते ही पानी मिल जाता है. मगर इन टंकियों में एक बात सामान्य होती है कि, ये सभी गोल होती हैं चौकोर या किसी और शेप में नहीं.

Image Source: vectus

ये भी पढ़ें: जानिए, सारे कुएं चकोर या त्रिकोण न होकर गोल ही क्यों होते हैं?

चलिए, इसके पीछे के विज्ञान को समझते हैं कि आख़िर सभी पानी की टंकियां गोल (Plastic Water Tank Shape) क्यों होती हैं और इस पर पट्टियां क्यों बनी होती हैं?

पानी की टंकी के गोल होने की एक वजह इसकी लागत से जुड़ी है क्योंकि एक गोल बेलनाकार पानी की टंकी बनाने में लागत कम लगती है. इसमें कम निर्माण सामग्री की ज़रूरत होती है जबकि और किसी की आकार की बनाने पर ज़्यादा सामग्री और लागत लगती है.

Image Source: vectus

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पानी की टंकी PVC की बनी होती है किसी मेटल या धातु की नहीं. इसलिए इसके फटने का ख़तरा ज़्यादा रहता है और इसी ख़तरे को कम करने के लिए ही इन टंकियों को गोल आकार दिया जाता है, जिससे ये काफ़ी लंबे समय तक सुरक्षित रहती हैं.

Image Source: myvaastu

विज्ञान के अनुसार समझें तो,

जब किसी भी गहरी चीज़ में पानी भरा जाता है तो उसके ऊपर चारों तरफ़ से दबाव पड़ता है. ऐसा चौकोर आकार में ज़्यादा होता है और गोल आकार में कम क्योंकि सिलैंडरिकल यानी लम्‍बे गोल आकार में होने के कारण ये दबाव आसानी से पूरी टंकी के एरिया में बंट जाता है और फटने का ख़तरा कम रहता है.

Image Source: vectus

इसके अलावा, चौकोर टैंकों की तुलना में बेलनाकार टैंकों को साफ़ करना आसान होता है. इसलिए, गोल पानी की टंकियों में पानी अधिक साफ़ रहता है. इन्हीं फ़ायदों को ध्यान में रखते हुए अधिकांश पानी टैंक निर्माता अपने टैंकों को बेलनाकार रूप से डिज़ाइन करते हैं और यही आकार सबसे ज़्यादा डिमांड में भी रहता है.

Image Source: imimg

ये भी पढ़ें: अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया जाए तो उसमें क्या परिवर्तन होंगे, रोचक है ये जानकारी

अब बात करते हैं, पानी की टंकी पर बनी पट्टियों की तो इन पट्टियों का काम टंकी को मज़बूत बनाना और गर्मी के मौसम में टंकी को फैलने से रोकना है. इसके अलावा ये पट्टियां टंकी में पानी के दबाव को भी कंट्रोल करती हैं.

Image Source: techplanet

आपने कई बार देखा होगा कि टंकी कभी भी पट्टियों वाली जगह से नहीं टूटती है. इसलिए अगर इसको सपाट बनाया जाएगा तो इसके फटने और फूलने का ख़तरा ज़्यादा रहेगा. ये पट्टियां टंकी को हर तरह के दबाव से बचाकर मज़बूत बनाए रखती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे