क्या आप जानते हैं चेक पर अक्सर अमाउंट के अंत में Only और Slash Dash क्यों लिखा जाता है?

Maahi

Why is Only written at the end of the amount on a Cheque: दुनिया के किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में बैंकिंग सिस्टम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लेकिन आज के दौर में डिजिटल पेमेंट सिस्टम आने का बाद से लोग अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना ज़्यादा पसंद करने लगे हैं. भारत में हमेशा की तरह आज भी बड़े अमाउंट की लेनदेन के लिए चेक (Cheque) का ही इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं चेक पर हमेशा अमाउंट के अंत में Only और Slash Dash क्यों लिखा जाता है?

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके ‘पैन कार्ड’ और ‘आधार कार्ड’ का क्या होता है?

भारत में किसी भी बड़ी रकम का भुगतान अक्सर चेक (Cheque) के द्वारा ही किया जाता है. इसमें अमाउंट और भुगतान करने वाले के हस्ताक्षर और तिथि दर्ज होती है. आपने अक्सर देखा होगा कि अमाउंट के अंत में हमेशा Only और Slash Dash लिखा जाता है. बैंक के हर ग्राहक के लिए ये लिखना अनिवार्य होता है. लेकिन बैंक इसके लिए आपको बाध्य नहीं कर सकते.

Charityalliance

क्यों लिखते हैं चेक के अंत में Only और Slash Dash

दरअसल, चेक पर अमाउंट लिखने के बाद Only शब्द लिखने से आपकी सुरक्षा बढ़ जाती है. इसकी वजह से अकाउंट के ज़रिये होने वाली धोखाधड़ी को काफ़ी हद कम किया जा सकता है. किसी भी चेक पर अमाउंट के आख़िर में Only लिखने का मकसद संभावित धोखाधड़ी को रोकना होता है. इसलिए रकम को शब्दों में लिखने के बाद अंत में Only लिखा जाता है. इसीलिए रकम लिखने के बाद Only (मात्र) लिखना ज़रूरी होता है.

उदाहरण के लिए अगर आप चेक जारी करते समय उस पर 25,000 की राशि शब्दों लिखते हैं और आख़िर में Only नहीं लिखते हैं तो इस स्थिति में कोई दूसरा व्यक्ति अमाउंट के आगे कोई भी राशि दर्ज कर उसे बढ़ा सकता है. इस कारण आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इसलिए चेक जारी करने के दौरान अमाउंट के अंत में Only लिखा जाता है.

चेक पर अंकों और शब्दों में अमाउंट भरने के बाद अंत में Only लिखने भर से ही आप निश्चिन्त नहीं हो सकते. इसके बाद भी आपको अंत में स्लैश डैश (/-) का साइन इस्तेमाल करना पड़ता है.

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं ‘टर्मिनल’, ‘जंक्शन’, ‘सेंट्रल’ और ‘स्टेशन’ में क्या अंतर होता है?

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: अमिताभ ने हॉट सीट से पहले ही कंटेस्टेंट को दिए 1-1 करोड़ रुपये के चेक, जानिए ऐसा क्यों हुआ