कौन है वो इंसाफ़ की देवी, जो अदालत में हाथ में तराज़ू लिए और आंखों में काली पट्टी बांधे दिखती है?

Kratika Nigam

असल ज़िंदगी में तो सबने नहीं देखा होगा, लेकिन हां फ़िल्मों में बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने देखा होगा, जब भी अदालत से जुड़ा कोई सीन आता है, तो सबसे पहले एक महिला की मूर्ति दिखाई जाती है, जिसके आंखों पर पट्टी है और हाथ में तराज़ू. न्याय और अन्याय का फ़ैसला उसी मूर्ति के सामने होता है. फ़िल्म देखते-देखते कभी सोचा है कि ये महिला कौन है, जिसे न्याय की देवी माना गया है. अगर नहीं सोचा तो अब सोच लो और जान भी लो.

thestatesman

ये भी पढ़ें: क्या था चर्चित ‘नानावटी केस’, ये भारतीय न्याय व्यवस्था से ‘जूरी सिस्टम’ हटाने का कारण क्यों बना?

पुराणों के आधर पर

दरअसल, इस मू्र्ति के पीछे कई पौराणक अवधारणाएं हैं, जिनमें पहली अवधारणा यूनानी देवी डिकी पर आधारित है, जो ज्यूस की बेटी थीं और हमेशा इंसानों के लिए न्याय करती थीं, उनके चरित्र को दर्शाने के लिए डिकी के हाथ में तराज़ू दिया गया. इसके अलावा वैदिक संस्कृति की बात करें तो उसके आधार पर ज्यूस या घोस का मतलब रौशनी और ज्ञान का देवता यानि ब्रहस्पति कहा गया, जिनका रोमन पर्याय जस्टिशिया देवी थीं, जिनकी आंखों में पट्टी बंधी थी.

netdna-ssl

ये भी पढ़ें: निडर और बेबाक! ये हैं भारत की वो 12 दमदार महिला वकील, जिनके सामने न्याय का तराज़ू नहीं डगमगाता

तराज़ू और आंखों पर पट्टी का क्या मतलब है?

अब बात करते हैं तराज़ू की तो न्याय को तराज़ू जोड़ने का विचार मिस्र की पौराणिक कथाओं से निकला है, क्योंकि तराज़ू हर चीज़ का भार सही बताता है उसी तरह से न्याय भी होना चाहिए. मान्यता है कि स्वर्गदूत माइकल यानि एक फ़रिश्ता जिसके हाथ में तराज़ू है, जैसे इंसान के पाप बढ़ जाते हैं तो हृदय का भार बढ़ जाता है और उसे नरक में भेज दिया जाता है. इसके विपरीत, पुण्य करने वालों को स्वर्ग में भेजा जाता है तो ये तराज़ू उसी पाप और पुण्य का प्रतीक है. इसके अलावा आंखों पर काली पट्टी इसलिए है कि जैसे सब भगवान की नज़र में समान हैं वैसे ही क़ानून की नज़र में भी सब समान हैं.

gwbcenter

सुप्रीम कोर्ट के पास भी पुख़्ता जानकारी नहीं है

पौराणिक अवधारणाओं से हटकर न्याय व्यवस्था में न्याय की देवी के बारे में कोई जानकरी नहीं है. इसकी पुष्टि ख़ुद सुप्रीम कोर्ट ने की है. दरअसल, RTI कार्यकर्ता दानिश ख़ान ने RTI यानि सूचनाधिकार के तहत जब राष्ट्रपति के सूचना अधिकारी से इसके बारे में जानकारी लेनी चाही तो, सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली.

assettype

इसके बाद दानिश ख़ान ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर ‘न्याय की देवी’ के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा कि इंसाफ़ का तराज़ू लिए और आंखों पर काली पट्टी बांधे देवी के बारे में कोई लिखित जानकारी नहीं है. RTI के जवाब में ये भी कहा गया कि संविधान में भी न्याय के इस प्रतीक चिह्न के बारे में कोई जानकारी दर्ज नहीं है. इसके अलावा इस बात को ख़ुद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने दानिश ख़ान को बताया और कहा कि ऐसी किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं है.

dnaindia

इन सब बातों को मद्देनज़र रखें तो पौराणिक अवधारणाएं ही हैं जो इस न्याय की देवी के बारे में बताती हैं वरना हमारे संविधान में इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिये क्या अंतर होता है एक Lawyer और एडवोकेट के बीच, और क्या मजिस्ट्रेट ही जज होता है?
कौन हैं ‘जय भीम’ के जस्टिस के. चंद्रू? जो मानवाधिकारों के केस के लिए नहीं लेते थे फ़ीस