चुभती-जलती गर्मियों में रहना है कूल-कूल तो रोज़ाना खाओ गुलकंद मिलेंगे ढेरों फ़ायदे

J P Gupta

गर्मियों के शुरू होते ही लोग इससे राहत पाने के तरीके तलाशने लगते हैं. अरे भई, चुभती-जलती गर्मी के सीज़न में रूखी त्वचा, कब्ज़, रूसी आदि की समस्या जो होने लगती है. ऐसे में आपकी मदद कर सकता है मीठा-मीठा गुलकंद. 

इसे गर्मी का दुश्मन कहा जाता है. ये एक नेचुरल कूलेंट की तरह हमारे शरीर को ठंडा रखने का काम जो करता है. चलिए आज आपको गुलकंद से मिलने वाले फ़ायदों के बारे में भी बता देते हैं. 

गुलकंद खाने के फ़ायदे

stylecraze

Celebrity Nutritionist रुजुता दिवेकर ने इसके फ़ायदे हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. उनके मुताबिक, रोज़ाना एक चम्मच गुलकंद खाने से एसिडिटी, सिरदर्द, सुस्ती-थकावट, कब्ज़, मुंहासे और अनियमित नींद की समस्या में राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: क्या आपको छाछ के ये 10 फ़ायदे पता हैं? नहीं पता तो यहां पढ़ लो, बिना पिए रह नहीं पाओगे

कैसे खाएं?

exportersindia

– अच्छी नींद के लिए इसे आप रात में दूध के साथ खा सकते हैं. ये नेचुरल कूलेंट होता है जो शरीर को शीतलता प्रदान कर नींद लाने में सहायक होता है.

ये भी पढ़ें: अगर चाहते हो कि हाई ब्लड प्रेशर रहे कंट्रोल, तो गर्मयों में मिलने वाले ये 8 फल ज़रूर खाना

cookclickndevour

ये भी पढ़ें: सांभर और सब्ज़ी में सहजन का स्वाद ज़रूर चखा होगा, अब इसकी चाय भी पीकर देखो, ये 9 फ़ायदे होंगे

– पानी की बोतल में मिलाकर दिनभर पीएं. ऐसा करने से एसिडिटी और पेट की दूसरी समस्याओं से राहत मिलती है.

wikimedia

– सुबह खाने खाने से पहले या फिर बाद में एक चम्मच. इससे पाचन शक्ति बढ़ती है और मीठा खाने की तलब भी मिट जाती है.

curlytales

– गुलकंद को आप चाहें तो सुपारी और पान के साथ भी खा सकते हैं. ये पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है. आयरन का भी ये बेस्ट विकल्प है. 

आज से ही गुलकंद को अपनी डाइट में शामिल कर लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका