Winter Skincare Tips: सर्दियों में त्वचा को नुकसान से बचाने लिए फ़ॉलो करें इन 8 ज़रूरी टिप्स को

Nripendra

Winter Skin Care Tips For Men in Hindi: जैसे-जैसे मौसम बदलता है त्वचा पर भी उसका प्रभाव पड़ता है. वहीं, सर्दियों में त्वचा ड्राई और परतदार हो सकती है. इस समस्या का सामना स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों को भी करना पड़ सकता है. तेज़ ठंडी हवा, घर के अंदर का शुष्क माहौल और नमी का कम स्तर त्वचा की नमी को कम कर सकते हैं. साथ ही ये त्वचा को सामान्य से बहुत कम चमकदार बना सकते हैं और न सिर्फ़ चेहरा बल्कि हाथ, पैर और बाकी त्वचा को भी प्रभावित कर सकते हैं. 

ऐसे में नीचे बताई जा रहीं Winter Skin Care Tips आपके काम आ सकती हैं. तो आइये, लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें (How to Take Care of Skin in Winter in Hindi). 

Skin Care Tips For Winter in Hindi – पुरुषों के लिए स्किन केयर टिप्स इन हिन्दी 

1. त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें

Image Source: economictimes

Men’s Winter Skincare Tips in Hindi: अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में भी आपकी त्वचा ड्राईनेस से बची रहे, तो नियमित रूप से त्वचा को मॉइस्चराइज़ करते रहें. जब भी चेहरा धोएं या नहाएं अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें. 

मॉइस्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ त्वचा को सॉफ़्ट रखने में मददगार होगा. अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं, तो भी अपने साथ मॉइस्चराइज़र की बोतल रखें. 

2. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें 

Image Source: mensxp

बहुत लोग सोचते हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ़ गर्मियों में किया जाता है, तो बता दें कि इसकी ज़रूरत सर्दियों में भी होती है. सर्दियों में भी सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में इस दौरान जब बाहर निकलें, तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें. 

3. Lip Balm का प्रयोग करें 

Image Source: stryx

Winter Skin Care Tips For Men in Hindi: सर्दियों का असर बाकी त्वचा पर दिखे न दिखे, लेकिन होंठो पर दिख ही जाता है. सर्दियों में होंठ ड्राई हो जाते हैं और ध्यान न रखा जाए, बुरी तरह फट भी जाते हैं. ऐसे में लिप बाम का इस्तेमाल करें, जो आपके होठों पर नमी बनाए रखने में मदद करेगा. पुरुष के लिए भी ख़ास लिप बाम मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ख़रीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Oily Skin Tips: 8 ज़रूरी टिप्स जो आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को कंट्रोल कर सकती हैं

4. त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करें 

Image Source: mensxp

Winter Skin Care Tips For Men in Hindi: अगर आपकी त्वचा ज़्यादा ड्राई हो चुकी है और फटने भी लगी है, तो अच्छा होगा कि आप त्वचा को एक्सफ़ोलिएट कर लें. इससे कठोर हो चुकी स्किन हट जाएगी और उस जगह मॉइस्चराइज़र को प्रभावी ढंग से काम करने में मदद मिलेगी. 

5.  Beard Oil का इस्तेमाल करें 

Image Source: proterracosmetics

अगर आप दाढ़ी रखते हैं, तो बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें. बियर्ड ऑयल दाढ़ी की वजह से होने वाली खुजली, सूखापन व जलन से बचाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा, ये दाढ़ी के नीचे त्वचा को भी मॉइस्चराइज़ करने का काम करता है. 

ये भी पढ़ें: How To Use Beard Oil: जानिए क्या हैं बियर्ड ऑयल लगाने के 5 फ़ायदे और इसे लगाने का सही तरीक़ा

6. ह्यूमिडिफ़ायर का इस्तेमाल करें

Image Source: huffpost

Winter Skin Care Tips For Men in Hindi: ह्यूमिडिफायर हवा में नमी जोड़ने में मदद करता है. हवा में अधिक नमी होने से प्राकृतिक मॉइस्चराइज़िंग एजेंट के रूप में कार्य करने में मदद मिल सकती है, जिसके बदले त्वचा की शुष्कता को रोकने में मदद मिल सकती है. 

7. अधिक गर्म पानी से स्नान न करें

Image Source: menshealth

सर्दियों के दिनों में गर्म पानी से स्नान सुखदायक होता है, लेकिन अपनी त्वचा को गर्म पानी के नुकसान से बचाने के लिए आप गुनगुने के क़रीब पानी से स्नान कर सकते हैं. 

8. अंदर से भी ख़ुद को हाइड्रेट करें

Image Source: insider

Winter Skin Care Tips For Men in Hindi: अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम ये सुनिश्चित करना है कि आप पूरे दिन भर अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहें. पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं लेने से त्वचा प्रभावित हो सकती है और इसके सूखने की संभावना भी बढ़ सकती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है