105 वर्षीय दादी ने पास की चौथी क्लास की परीक्षा और हम कहते हैं कि अब कुछ करने की उम्र कहां रही

Akanksha Tiwari

उम्र हो गई है अब क्या ही कर पायेंगे? कई लोग उम्र का हवाला देते हुए कुछ न कर पाने का अफ़सोस जताते हैं. पर ऐसा नहीं है, जिन्हें जो करना होता है वो कर ही डालते हैं. 105 वर्षीय भागीरथी अम्मा इस बात का ताज़ा उदाहरण हैं, जो चौथी क्लास की परीक्षा पास करके सबसे बुज़ुर्ग छात्रा बन गईं हैं. भागीरथी अम्मा ने चौथी क्लास के एग्ज़ाम में 74.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, भागीरथी अम्मा ने नवबंर 2019 में चौथी क्लास का एग्ज़ाम दिया था और अब वो केरल राज्य साक्षरता मिशन की सबसे पुरानी छात्रा बन गईं हैं. इसके साथ ही चारों ओर उनके इस हौसले की ख़ूब प्रशंसा भी हो रही है. 

indiatimes

बताया जा रहा है कि भागीरथी जब 8 साल की थीं, तब उनकी मां की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद परिवार की सारी ज़िम्मेदारी उन पर आई और वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं. 

dnaindia

वहीं अब जाकर उन्होंने अपनी पढ़ाई करने का निर्णय लिया और चौथी क्लास की परीक्षा देने का निर्णय लिया. हम तो बस इतना ही कहेंगे कि मन के हारे हार है और मन जीते जीत. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे