Social Distancing के मामले में हम इंसानों से ज़्यादा समझदार हैं पशु-पक्षी, सुबूत हैं ये 14 फ़ोटोज़

Kratika Nigam

Social Distancing सुन सब रहे हैं, लेकिन इसका पालन कुछ ही लोग कर रहे हैं. कुछ लोग अभी भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मज़ाक में ले रहे हैं. इसी मज़ाक के चलते Social Distancing को ताक़ पर रख चुके हैं. ऐसे समय में इन इंसानों से बेहतर तो ये जानवर और पक्षी हैं, जो Social Distancing का बख़ूबी पालन कर रहे हैं.

1. जापान में बिल्लियों ने एक ही लाइन में कुछ दूरी पर बैठकर Social Distancing का पालन किया. 

pinterest

2. Seagulls एक दूसरे से सुरक्षित दूरी भी बनाए हुए हैं. ताकि Social Distancing को मेनटेन कर सकें.

twitter

3. Moose यानि एक प्रकार का हिरण होता है, इन्होंने भी Social Distancing को याद रखा.

ipnoze

4. यही कारण है जो इन्हें कोरोना नहीं छू रहा.

twitter

5. ब्रुकलिन के ये क्यूट डॉग्स अलग-अलग बैठकर इंसानों को Social Distancing का पाठ पढ़ा रहे हैं.

baomoi

6. इन बिल्लियों की तरह हमें भी Social Distancing को गंभीरता से लेना चाहिए.

twitter

7. विनयार्ड, ऑस्ट्रेलिया में ये Bin Chickens ने बता दिया कि Social Distancing का पालन कैसे किया जाता है?

reddit

8. बहुत ही ग़ज़ब इन पक्षियों से हम इंसानों को सीख लेने की ज़रूरत है. 

esquire

9. भीड़ का हिस्सा नहीं, बल्कि Social Distancing का पालन करते हुए ये कुत्ता दुकान के बाहर ही एक तय दूरी पर बैठकर इंतज़ार कर रहा है. 

onedio

10. छत पर बैठी ये बिल्लियां, इंसानों से ज़्यादा समझदार हैं.

ipnoze

11. ओह! बताओ ये भी Social Distancing को समझता है.

ipnoze

12. लगता है बिल्लियों ने Social Distancing के ज़्यादा गंभीरता से ले लिया. 

reactor

13. पोलैंड में, IKEA के बाहर इस कबूतर ने वहां खड़े लोगों को चौंका दिया.

wykop

14. राजस्थान में इंसानों का तो नहीं पता, लेकिन मोर Social Distancing को बख़ूबी समझ रहे हैं.

ntnews

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे