आज के युवा जो नहीं कर सकते वो कारनामा पंजाब के लुधियाना में रहने वाले 75 साल के निहंग सिंह ने कर दिखाया. इन्होंने गुरूवार को युवाओं को नशा छोड़ने के लिए एक बहुत अलग अंदाज़ में प्रेरित किया, जो शायद उनकी उम्र में चौंकाने वाला है. दरअसल, निहंग सिंह ने 10-टन वज़नी ट्रक को कंधे पर रस्सी बांधकर खींचते हुए युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा,
युवाओं के लिए मेरा ये संदेश है कि अगर मैं 75 साल उम्र में ट्रक खींच सकता हूं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको नशे से दूर रहना होगा और अपने शरीर पर ध्यान देना होगा ताकि आपकी ज़िंदगी बर्बाद होने के बजाय आबाद हो.
निहंग सिंह के बारे में बताते हुए जत्थेदार सतनाम सिंह ने बताया,
निहंग ने इस जांबाज़ कारनामे की शुरुआत एक वीडियो देखने के बाद की थी. तभी से वो निरंतर प्रैक्टिस कर रहे हैं. अब वो दांतों के साथ एक क्विंटल वज़न और 6 टन की क्रेन को कंधों पर खींच लेते हैं. इसके अलावा सवारियों से भरी बस भी निहंग सिंह आसानी से खींच लेते हैं.
आपको बता दें, निहंग सिंह इस उम्र में कई बड़े-बड़े और दमदार पहलवानों को भी मात दे रहे हैं. इतना ही नहीं उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखे जा सकते हैं.
News आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.