पढ़ने की लगन और जुनून के सामने ख़राब नेटवर्क भी इस छात्रा को पढ़ाई करने से रोक नहीं पाया

Kratika Nigam

जबसे लॉकडाउन हुआ है तबसे स्कूल और कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज़ ली जा रही हैं. इस वजह से कई बार बच्चों को इंटरनेट की समस्या से भी गुज़रना पड़ रहा है. जिसकी वजह से वो हर संभव कोशिश करते हैं इंटरनेट कनेक्शन को ठीक करने की. ऐसा ही एक मामला केरल के अरीक्कल में देखने को मिला, जहां एक बी.ए. इंग्लिश की स्टूडेंट को उसके घर के छप्पड़ पर बैठ कर क्लास लेते देखा गया. 

indianexpress

स्टूडेंट का नाम नमिता नारायण है वो कुट्टीपुरम के KMCT Arts And Science College में पढ़ती हैं. नमिता ने बताया,

मैंने घर में हर जगह देख लिया, लेकिन कहीं पर भी अच्छा नेटवर्क नहीं मिला. फिर मैं छत पर गई और मुझे वहां पर नेटवर्क सही लगा. नेटवर्क न आने की वजह से नमिता ने कई मोबाइल नेटवर्क भी इस्तेमाल किए, लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ. तब उन्होंने छत पर क्लास लेने का फ़ैसला किया.

नमिता की क्लासेज़ सोमवार से शुरू हुई थीं. सोमवार और मंगलवार को तेज़ बारिश के कारण नमिता ने छाता लगाकर क्लास की और बुधवार को उसी छाते ने धूप से भी बचाया. 

नमिता के पिता के.सी. नारायणन कुट्टी, Kottakkal Arya Vaidya Sala में कार्यरत हैं और मां एम. जीजा मलप्पुरम के GMLP स्कूल में एक शिक्षक हैं. इन्होंने भी नमिता को ऐसा करने के लिए सपोर्ट किया. साथ ही एक लोहे की सीढ़ी बनवाई ताकि नमिता सीढ़ी के सहारे से आराम से चढ़ सके.

indiamart

नमिता ने अपने दोस्तों की तरफ़ से बात करते हुए कहा,

बारिश मुद्दा नहीं है, लेकिन बादलों के गरजने और बिजली चमकने से समस्याएं होती हैं. मेरी तरह कितने ही स्टूडेंट्स हैं जो इंटरनेट की अच्छी कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग नेटवर्क लेते हैं, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती है.

नमिता की बड़ी बहन, जो कोटाक्कल के Vaidyaratnam P.S. Varier Ayurveda College में चौथे सेमेस्टर BMS की छात्रा हैं, उन्होंने कहा,

मुझे भी अच्छी कनेक्टिविटी के लिए घर के कोने-कोने में घूमना पड़ता है. 
game-learn

नमिता के पापा ने कहा,

उन्होंने अपनी क्लासेज़ के लिए कई डेटा ऑपरेटर से बात की, लेकिन केबल कनेक्टिविटी की कमी के चलते उन्हें बेहतर डेटा कनेक्शन नहीं मिल पाया.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे