‘बैटमैन मास्क’ जैसे बर्थ मार्क के साथ पैदा हुई ये बच्ची एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है

Kratika Nigam

जब बच्चे का जन्म होता है उसके शरीर में कहीं न कहीं कोई निशान ज़रूर होता है, जो बर्थ मार्क होता है. ऐसी ही एक बच्ची है लूना, जिसके शरीर में पर नहीं, बल्कि चेहरे पर बर्थ मार्क है. और उसका बर्थ मार्क बैटमैन के मास्क जैसा है. 

कुछ पेरेंट्स बर्थ मार्क को ज़्यादा गंभीर रूप से नहीं लेते हैं, लेकिन लूना की मां कैरोल फ़ेनर ने इसे गंभीर रूप से लिया और बेस्ट सर्जन की तलाश में फ़्लोरिडा से रूस तक पहुंच गई. लूना का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसका नाम Luna.love.hope. है.

दरअसल लूना फ़ेनर को जो हुआ है वो एक जन्मजात Melanocytes नेवस होता है. इससे स्किन में असामान्य दाग और धब्बे दिखने लगते हैं, जो Melanocytes नामक पिगमेंट-निर्माण कोशिकाओं से बनते हैं.

ब्रिटिश न्यूज़ एजेंसी साउथ वेस्ट न्यूज़ सर्विस (SWNS) से लूना की मां कैरोल ने कहा,

लूना के जन्म से पहले वाला मेरा आखिरी अल्ट्रासाउंड सामान्य था. लूना जब मेरी गोद में दी गई थी वो पूरी तरह से स्वस्थ थी, लेकिन उसके चेहरे पर ये दाग़ थे जिसने उसका एक तिहाई चेहरा कवर किया हुआ था. इसलिए मैं 7 महीने की अपनी बेटी के चेहरे पर ये दाग़ देखकर घबरा गई थी. इसे समझने में डॉक्टरों को भी काफ़ी समय लगा. मगर लोगों ने उसके दाग़ को बैटमैन के मुखौटे जैसा बताकर उसे सुपरहीरो कह दिया.

ख़बरों के मुताबिक, लूना के पेरेंट्स रूस के एक सर्जन से लूना का इलाज करवा रहे हैं. इस दौरान लूना पर अगले 18 महीनों में 6 से 8 सर्जरी की जाएंगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो, सर्जन, लूना के विशाल Melanocytes नेवस के इलाज के लिए एक ‘Photodynamic Therapy’ का इस्तेमाल करेंगे. ये लेज़र विकिरण के उपयोग के साथ ऑन्कोलॉजिकल रोगों का इलाज करने का एक अभिनव तरीका है.

लूना को लोगों ने भी अपना प्यार कमेंट के रूप दिया है.

आपको बता दें, पिछले साल भी अमेरिका में नताली जैक्सन नाम की एक बच्ची अजीबोगरीब स्थिति के साथ पैदा हुई थी, लेकिन उसके पेरेंट्स ने उसका इलाज नहीं करवाया था.

News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे