कैप्टन स्वाती रावल रोम से 263 भारतीयों को एयरलिफ़्ट कर लाईं भारत और रचा इतिहास

Kratika Nigam

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसकी वजह से कई भारतीय अलग-अलग राज्यों और देशों में फंस गए हैं. उन्हें वापस अपने घर लाने के लिए कई लोग हैं, जो जद्दोजहद कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं एयर इंडिया की पायलट कैप्टन स्वाती रावल. Humans Of Bombay से स्वाती रावल ने अपनी कहानी को साझा किया, कैसे वो दो बच्चों को छोड़कर रोम में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए गईं?

स्वाती को जब रोम में फंसे 263 भारतीयों को एयरलिफ़्ट करने के लिए कहा गया तो उन्हें ये निर्णय 5 सेकेंड में लेने के लिए कहा गया. हालांकि, इस निर्णय को लेने से पहले स्वाती अपने 5 साल के बेटे और 18 महीने की बेटी के लिए थोड़ी परेशान थीं, लेकिन उन्होंने अपनी ड्यूटी को पहले चुना. स्वाती ने बताया,

Humans Of Bombay
मैंने उन 263 भारतीयों के बारे में सोचा, जो अपने परिवार के पास वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इसलिए मैंने हिम्मत जुटाई और इस फ़्लाइट को उड़ाने के लिए ‘हां’ कर दी. फिर मैं अगले दिन अपने बच्चों को गले लगाकर अपने मिशन पर चली गई.

स्वाती ने एयर इंडिया बोइंग 777 विमान को उड़ाया, इसी के ज़रिए वो विदेश में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वेदश वापस लाईं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य मंत्रियों ने स्वाती की तारीफ़ की है. स्वाती इस विमान को उड़ाकर बचाव उड़ान (Rescue Flight) संचालित करने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं.

एक यात्री ने यहां तक कहा,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक फ़्लाइट का इतना मतलब होगा. मुझे उसके घर वापस जाने की ख़ुशी का एहसास था. आखिरकार, मैं अपने घर वालों के पास वापस जा रहा थी.
india

कोरोना वायरस के संकट के बीच जो लोग अपने परिवार को छोड़कर दूसरों को उनके परिवार तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे कोरोना वॉरियर्स को हमारा सलाम.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे