अभी तक सिर्फ़ पुरूषों को ट्रेन चलाते देखा है, लेकिन इस कोरोना काल में अब एक महिला को पटरी पर ट्रेन दौड़ाते देख लीजिए. ये मोटरवुमन मनीषा म्हस्के घोरपड़े हैं, जो एक योद्धा बनकर उभरी हैं. इसकी जानकारी सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर दी. मनीषा आवश्यक सामग्रियों के लिए चलने वाली लोकल ट्रेन को चलाएंगी.
अपने ट्वीट में, सेंट्रल रेलवे ने मोटरवुमन की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा,
मनीषा म्हस्के घोरपड़े जो पूरी सावधानी के साथ ट्रेन को चला रही हैं. उन्होंने फ़ेस शील्ड और मास्क पहन रखा है. राज्य सरकार के अनुसार, वो इसेंशियल स्टाफ़ को ले जाने वाली बंदरगाह लाइन पर CSMT-पनवेल लोकल ट्रेन चला रही हैं.
सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन में आने वाले सभी यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की और कहा सुरक्षित रहें, सचेत रहें!
इस ट्वीट को अब तक 730 लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने मनीषा के इस योगदान के लिए ट्वीट कर उनकी सराहना करने के साथ-साथ सुझाव भी दिए.
आपको बता दें, लॉकडाउन प्रतिबंध के कारण 84 दिनों तक बंद रहने के बाद 15 जून को लोकल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.