USA की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने मंगलवार को ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कर चैलेंज दिया. इसके कैप्शन में लिखा, अपनी ऑब्ज़र्वेशन के अनुसार क्या आप नीचे दी गई फ़ोटो में 10 अंतर देख सकते हैं? सभी यूज़र्स ने चैलेंज को स्वीकार कर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अंतर ढूंढने में कामयाब रहे. CIA ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बिल्डिंग, कारों और लोगों के साथ एक शहर का सीन है.
‘Spot The Difference’ चैलेंज को अब तक 6,000 से अधिक लाइक्स और 3 हज़ार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा,
मुझे लगता है कि मुझे आपके साथ काम करना चाहिए था, मैंने कुछ ही सेकंड में 10 अंतर ढूंढ लिए थे.
CIA ने बुधवार को दोनों तस्वीरों के अंतर को चिह्नित करते हुए जवाब भी शेयर किया. अगर आपको 10 से अधिक अंतर मिले, तो आपने अच्छे ट्रेडक्राफ़्ट का अभ्यास किया.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.