काम में अगर मन लगाना हो तो उसे दिल से करना बहुत ज़रूरी है. दिल से कही बात सबको समझ भी आ जाती है. ऐसी ही हैं इंदौर की शुभी जैन जो डांस करते हुए लोगों को ट्रैफ़िक नियम समझाती हैं. वो माइकल जैक्सन को अपना आइडियल मानती हैं और वो उन्हीं की तरह डांस करती हैं. शुभी, इंदौर पुलिस के लिए वॉलिंयटर करती हैं.
जैसा कि आप सब जानते हैं 1 सितंबर 2019 से ट्रैफ़िक नियम सख़्त हुए हैं. इसके साथ ही कहीं पुलिसवाले सख़्त हुए हैं, तो कहीं वो अपने अनोखे अंदाज़ से लोगों को ट्रैफ़िक नियम समझा रहे हैं.
सिम्बायसिस कॉलेज की स्टूडेंट शुभी आने जाने वालों को बहुत प्यार से ट्रैफ़िक नियम समझाती हैं, जो लोग हेलमेट पहनकर चलाते हैं उनको सैल्यूट करती हैं और जो नहीं पहनते हैं उनसे रिक्वेस्ट करती हैं. शुभी को उनके इस प्रयास के लिए एडीजी वरुण कुमार सम्मानित भी कर चुके हैं.
शुभी अपने इस अनोखे प्रयास के बारे में बताती हैं,
मेरा उद्देश्य सिर्फ़ इतना है कि लोग ट्रैफ़िक नियम का पालन करें. इसलिए मैंने ये आसान और अनोखा तरीका निकाला है.
आपको बता दें, इंदौर के ट्रैफ़िक पुलिस रंजीत सिंह मूनवॉक करते हुए लोगों को ट्रैफ़िक के नियम समझाते हैं. उन्हें ‘मूनवॉक कॉप’ और ‘डांसिंग कॉप’ भी कहा जाता है.
News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.