Forbes Richest People List 2023: फ़ोर्ब्स रिच लिस्ट 2023 रिलीज़ हो चुकी है. जिसमें इस वर्ष भी अमीरों की नेटवर्थ देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. वैसे तो इस 25 अमीर लोगों की लिस्ट में बहुत से देशों के लोग है. लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार भी मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर और एशिया में नंबर 1 रैंक पर हैं. साथ ही इस लिस्ट में गौतम अडानी भी शामिल हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन 25 अमीर लोगों की नेटवर्थ बताते हैं. (Forbes Richest People List 2023 In Hindi)
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक, जानिए एक दिन में कितना कमाते हैं ये 10 Indian Businessman
चलिए जानते हैं दुनिया के कौन-कौनसे लोग (Forbes 2023 Rich List) में लिस्ट में शामिल हैं-
1- बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault & family)
बर्नार्ड एक फ्रेंच बिज़नेस टाइकून हैं. जो दुनिया के सबसे बड़े लग्ज़री गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy Louis Vuitton के फाउंडर, चेयरमैन और चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 211 बिलियन डॉलर है.
(Forbes Richest People List 2023)
2- एलन मस्क (Elon Musk)
एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान है. जो ट्विटर (Twitter) के सीईओ और मालिक हैं. साथ ही वो टेस्ला (Tesla) के भी सीईओ है. इसके अलावा भी वो कई बिज़नेस के मालिक हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 180 बिलियन डॉलर है.
3- जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos)
अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस तीसरे सबसे अमीर इंसान है. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर है.
4- लैरी एलिसन (Larry Allison)
लैरी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जो एक अमेरिकन बिज़नेसमैन हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है.
5- वॉरेन बफ़ेट (Warren Buffet)
वॉरेन दुनिया के पांचवे सबसे अमीर इंसान हैं. साथ ही वो बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के सीईओ और चेयरमैन हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 106 बिलियन डॉलर है.
6- बिल गेट्स (Bill Gates)
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर है.
7- माइकल ब्लूमबर्ग (Michael Bloomberg)
अमेरिकन बिज़नेसमैन माइकल ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के सीईओ और सह-संस्थापक हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के सांतवे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 94.5 बिलियन डॉलर है.
8- कार्लोस स्लिम (Carlos Slim Helú & family)
मैक्सिकन बिज़नेसमैन पेशे से एक्टिव रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के आंठवे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 93 बिलियन डॉलर है.
9- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
एशिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है.
10- स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)
अमेरिकन बिज़नेसमैन स्टीव 2000-2014 तक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के Chief Executive Officer रह चुके हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के दंसवे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 80.7 बिलियन डॉलर है.
11- फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स एंड फ़ैमिली (Françoise Bettencourt Meyers & family)
फ़्रेंच बिज़नेस वुमन फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स एंड फ़ैमिली की फ़ोर्ब्स के हिसाब से नेटवर्थ 80.5 बिलियन डॉलर है.
12- लैरी पेज (Larry Page)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, गूगल (Google) के सह-संस्थापक लैरी नेटवर्थ 79.2 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़े: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में Celebs के लिए चांदी की थाली में क्या-क्या परोसा गया, जानिए
13- अमेंसियो ओर्टेगा (Amancio Ortega)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, स्पेनिश बिज़नेसमैन अमेंसियो ओर्टेगा नेटवर्थ 77.3 बिलियन डॉलर है.
14- सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, सर्गी ब्रिन की नेटवर्थ 76 बिलियन डॉलर है.
15- झोंग शेनशेन (Zhong Shanshan)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, झोंग शेनशेन की नेटवर्थ 68 बिलियन डॉलर है.
16- मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, मार्क ज़ुकरबर्ग की नेटवर्थ 64.4 बिलियन डॉलर है.
17- चार्ल्स कोच (Charles Koch)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, चार्ल्स कोच की नेटवर्थ 59 बिलियन डॉलर है.
18- जूलिया कोच (Julia Koch & family)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, जूलिया कोच की नेटवर्थ 59 बिलियन डॉलर है.
19- जिम वॉलटन (Jim Walton)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, जिम वॉलटन की नेटवर्थ 58.8 बिलियन डॉलर है.
20- रॉब वॉलटन (Rob Walton)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, रॉब वॉलटन की नेटवर्थ 57.6 बिलियन डॉलर है.
21- ऐलिस वॉलटन (Alice Walton)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, ऐलिस वॉलटन की नेटवर्थ 56.7 बिलियन डॉलर है.
22- डेविड थॉमसन एंड फ़ैमिली (David Thomson & family)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, डेविड थॉमसन एंड फ़ैमिली की नेटवर्थ 54.4 बिलियन डॉलर है.
23- माइकल डेल (Michael Dell)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, माइकल डेल की नेटवर्थ 50.1 बिलियन डॉलर है.
24- गौतम अडानी (Gautam Adani)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ 47.2 बिलियन डॉलर है.
25- फिल नाइट एंड फैमिली (Phil Knight & family)
फ़ोर्ब्स के अनुसार, फिल नाइट एंड फैमिली की नेटवर्थ 45.1 बिलियन डॉलर है.
दुनिया में सच में अमीरों की कमी नहीं है.