बॉर्डर पर सड़क निर्माण का काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी में सरकार ने की 170% की बढ़ोतरी

Kratika Nigam

कोरोना वायरस के संकट के बीच एक ख़ुश करने वाली ख़बर सरकार की ओर से आई है. वो ये है कि जो कर्मचारी मुश्किल परिस्थियों में भी देश की सीमाओं पर सड़क बनाने का काम करे रहे हैं, Hindustan Times के अनुसार उनकी सैलरी में केंद्र सरकार ने 100 से 170 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का फ़ैसला किया है. इस रिस्क अलाउंस का सबसे ज़्यादा लाभ भारत-चीन सीमा पर तनाव के बावजूद भी लद्दाख क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को मिलेगा.

ये आदेश राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा जारी किया गया है, जिसे 1 जून से लागू कर दिया गया है. इसके ज़रिए श्रीनगर-लेह लद्दाख के बेरोज़गार युवाओं को नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे.

hindustantimes

NHIDCL के अनुसार, इस पहल के तहत लद्दाख में आउटसोर्स के डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम करने वाले की सैलेरी 16,770 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 41,440 प्रति माह कर दी गई है. दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में काम करने वाले एक व्यक्ति की प्रति माह की सैलेरी 28,000 रुपये होती है. 

tv9bharatvarsh

इसके अलावा लद्दाख क्षेत्र में काम करने वाले एक एकाउंटेंट की सैलेरी 25,700 से बढ़ाकर 47,360 प्रति माह कर दी गई है. साथ ही मैनेजर की पोस्ट पर काम करने वाले व्यक्ति की सैलेरी 50,000 से बढ़कर 1,12,800 प्रति माह कर दी गई है और एक सीनियर मैनेजर को 55,000 प्रति माह की जगह 1,23,600 रुपये सैलेरी मिलेगी. 

इसके साथ ही आउटसोर्स या टेक्निकल या नॉन टेक्निकल स्टाफ़ को 5 लाख रुपये का मेडिकल बीमा और 10 लाख का एक्सीटेंड इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिया जाएगा. साथ ही कंपनी की ओर से TA, DA, ESI और PF की सुविधा भी मिलेगी. 

reddit

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सरकार के इस फ़ैसले पर ख़ुशी जताई.

NHIDCL जोख़िम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को 3 समूहों में बांटा है. पहले में असम, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और उत्तराखंड में काम करने वाले लोग शामिल हैं. दूसरे में अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मिज़ोरम और नागालैंड में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं और तीसरे में लद्दाख क्षेत्र में काम करने वाले लोग शामिल हैं, जो सबसे अधिक जोख़िम वाला क्षेत्र है. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे