मिसाल: कानपुर में तनाव भरे माहौल के बीच 50 हिन्दुओं ने की मुस्लिम बेटी की बारात की सुरक्षा

Kratika Nigam

घर में शादी का माहौल हो तो वो ख़ुशी और वो पल देखने लायक होता है. सब अपने-अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. ऐसा ही कुछ कानपुर के बाकरगंज में रहने वाले ख़ान परिवार में हो रहा था. उनकी बेटी की शादी थी और सब तैयारियों में जुटे थे. मगर 21 दिसंबर को बारात वाले दिन कानपुर में भी नागरिकता क़ानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और सबकी ख़ुशी फीकी पड़ गई.

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ज़ीनत की बारात प्रतापगढ़ से आनी थी और कानपुर में इस तरह के माहौल के बाद बारातियों ने बारात लाने में असमर्थता ज़ाहिर की. दूल्हे ने फ़ोन कर लड़की वालों से कहा, प्रदर्शन के हालातों के बीच बारात लेकर पहुंचना आसान नहीं है, जिससे सभी लोग परेशान हैं और ज़ीनत के घरवाले भी उनकी बात सुनकर और हालातों को देखकर परेशान हो गए. शादी को कुछ दिनों के लिए टालने की बात कही जाने लगी. 

indiablooms

जैसे ही ये बात ज़ीनत के पड़ोसियों को पता चली उनके पड़ोसी विमल चपड़िया अपने साथी सोमनाथ तिवारी और नीरज तिवारी के साथ ख़ान परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया कि बारात लेकर आइए कुछ नहीं होगा.

इसके बाद प्रतापगढ़ से शाम को क़रीब 70 बाराती कार और बस से बाकरगंज आए उनके स्वागत के लिए लगभग 50 हिंदू बारात को शादी की जगह पर पहुंचाने के लिए खड़े थे. पड़ोसियों के साथ और साहस की वजह से ज़ीनत की शादी हुसनैन फ़ारूक़ी से हो गई थी.

justdial

बुधवार को ज़ीनत जब ससुराल से मायके आई तो सबको देखकर ख़ुश हो गई. सबसे पहले विमल के घर गई और उन्हें भाई बोलते हुए आशीर्वाद लिया. विमल ने कहा,

ज़ीनत मेरी छोटी बहन के जैसी है. मैं उसका दिल कैसे टूटने दे सकता था. हम पड़ोसी हैं और हम सभी को एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आना चाहिए. 
indiatoday

उसने अपनी शादी का श्रेय अपने पड़ोसी विमल को देते हुए कहा,

इस तनाव भरे माहौल के चलते मैं और मेरा पूरा परिवार काफ़ी दिनों से परेशान था. कुछ दिन पहले ही लड़के वालों ने मेरे चाचा के पास फ़ोन कर बारात न ला पाने की बात कही तो मुझे लगा कि अब मेरी शादी नहीं हो पाएगी, लेकिन विमल भाई और उनके दोस्तों के साथ ने असंभव को संभव कर दिया. 

आपको बता दें, ज़ीनत के पिता नहीं हैं, जब ज़ीनत 14 साल की थी तभी वो दुपनिया को अलविदा कह उससे दूर चले गए थे.

 News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे