आरोग्य सेतु अप्रैल महीने में दुनिया का 7वां सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया है. कुल मिलाकर भारतीय सरकार के इस ऐप ने नेटफ़िलिक्स जैसे कई ऐप को पछाड़ दिया है.
दरअसल, सरकार द्वारा ये ऐप कोविड-19 को ट्रैक करने के लिये बनाया गया था, जिसने दुनियाभर में कभी लोकप्रियता हासिल कर ली. देखते ही देखते ऐप ने दुनियाभर से 9 करोड़ यूज़र्स कमाये. इसके साथ ही दुनियाभर के टॉप 10 ऐप्स में 7वें नबंर पर जगह बनाने में कामयाब रहा. टॉप 6 में जगह बनाने वाले Zoom, TikTok, Facebook, WhatsApp, Instagram और Messenger हैं. Sensor Tower के आंकड़ों के अनुसार, कोराना ट्रैकिंग ऐप अप्रैल 2020 के दुनियाभर में टॉप डाउनलोडेड ऐप्स में 7वें नबंर पर था. इसके साथ ही ऐप Google Play Download में 5वें नबंर पर रहा.
ऐप में ख़ास क्या है?
आपने डाउनलोड किया क्या?
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.