2021 तक देश का पहला साइलेंट शहर बन जाएगा इंदौर, 3 बार हासिल कर चुका है सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा

Akanksha Tiwari

लगातार तीन बार इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा हासिल कर चुका है. इसके बाद अब वो साइलेंट सिटी ऑफ़ इंडिया भी बनने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार की तरफ़ से ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिये कुछ जगहों का चयन किया गया है. प्रशासन की तरफ़ से इन स्थानों को नो-हॉर्न ज़ोन बनाने की पहल की गई है. 

traveltriangle

इस बारे में ज़िलाधिकारी लोकेश कुमार जाटव का कहना है कि ‘हम इंदौर को ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मार्च 2021 तक इसे भारत के मूक शहर का दर्जा दिलाना चाहते हैं. हांलाकि, ये एक अनौपचारिक उपाधि है, पर लोगों को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.’ 

jantatv

ज़िलाधिकारी आगे कहते हैं कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर के 39 ‘साइलेंट ज़ोन’ का चयन किया है. इन जगहों पर प्रेशर हॉर्न, डीजे और लाउड स्पीकर जैसे साधनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ, वृद्धाश्रमों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और कुछ अन्य जगहों पर लाउड स्पीकरों के बजने पर रोक होगी.  

naidunia

जाटव ने बताया कि शहर में शादी-ब्याह के दौरान तेज़ आवाज़ में डीजे बजाया जाता है, जिस वजह से ख़ूब ध्वनि प्रदूषण होता है. इंदौर की आबादी लगभग 30 लाख है. शहर में घनी आबादी और संकरी सड़कों की वजह जाम की स्थिति होती है, ऐसे में ट्रैफ़िक सिग्नलों पर वाहन सवार बिना कारण हॉर्न बजाते हैं. 

thestatesman

इंदौर प्रशासन की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे