Kaidi Chai Wala Bihar: भारतीयों में चाय की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, एक ढूंढने निलोगे तो यहां 10 चाय लवर्स मिल जाएंगे. चाय ज़िंदगी का वो हिस्सा है, जो कभी दूर हो ही नहीं सकता. चाय सिर्फ़ चाय नहीं, बल्कि अलार्म, स्ट्रेस बस्टर, दिल, दिमाग़ सबकुछ है. चाय के बिना ज़िंदगी अधूरी है, इसीलिए तो लोग सबसे ज़्यादा चाय के बिज़नेस की तरफ़ भागते हैं, छोटी सी थड़ी भी अच्छा मुनाफ़ा करके देती है. तभी तो युवा तक जॉब न मिलने पर चाय की टपरी खोल रहे हैं कोई MBA चायवाला, ड्रॉपआउट चायवाला, NRI चायवाला और अब कैदी चाय वाला.
Kaidi Chai Wala Bihar
ये भी पढ़ें: इस चायवाले की चाय पीने के लिए लोग देते हैं मुंह मांगा दाम, दुकान का नाम है ‘NRI चायवाला’
सही सुन रहे हैं, कैदी चायवाला, ये लोगों को जेल में बंद करके चाय पिलाते हैं. घबराइए नहीं, जेल असली की नहीं, बल्कि चाय की चुस्की वाली होती है. इस जेल में चाय पीने का मज़ा ही अलग है. अपने अनोखे नाम और अंदाज़ से बिहार के मुजफ़्फ़रपुर में बहुत फ़ेमस हैं और अब धीरे-धीरे सब जगह फ़ेमस हो रहे हैं.
अगर वास्तव में देखा जाए तो जेल का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन इस जेल में सब जाने को तैयार हैं. यहां की चाय की चुस्की लेने के लिए सभी बेताब रहते हैं. लोग इनके अतरंगी अंदाज़ को भी ख़ूब सराह रहे हैं. अब जानते हैं, कि आख़िर ये कौन जनाब हैं, जिनके दिमाग़ में इतना यूनिक आइडिया आया.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है Dropout Chaiwala जिसने Melbourne के कॉफ़ी लवर्स को चाय का चस्का लगा दिया है
कैदी चायवाला की शुरुआत करने वाले शख़्स का नाम बिट्टू है, जिन्होंने MBA किया हुआ है. इस चाय की दुकान की बनावट हू-ब-हू जेल जैसी है. इसमें हथकड़ी भी रखी हुई हैं. यहां पर चाय पीने वाले लोगों ने यहां आने की वजह बताते हुए कहा, चाय की दुकान का नाम बिल्कुल अलग है, जिसे सुनते ही यहां चाय पीने चले आए.
इसके अलावा, दुकान के मालिक बिट्टू कुमार ने बताया कि,
वो MBA कर चुके हैं, जब उनका MBA पूरा हो गया तो उन्हें कुछ करने का मन हुआ, लेकिन सबसे अलग हटकर. इसी वजह से इन्होंने कैदी चायवाला नाम की दुकान खोली. अच्छी बात ये थी, उनकी शुरुआत को रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है.
आगे बताया,
चाय की दुकान की इस थीम को सोचने में बहुत वक़्त लगा क्योंकि उन्हें कुछ अलग और अतरंगी करना था. तब उन्होंने जेल की थीम को फ़ाइनल किया और दुकान का नाम कैदी चायवाला रखा.
इस दुकान में पहुंचते ही आपको जेल में बंद होने जैसा अनुभव होगा क्योंकि चाय पीने की जगह को जेल के बैरक की तरह बनाया गया है. यहां चाय कुल्हड़ में दी जाती है.