पहले अख़बार में एक पेज पर पहेलियां आती थीं, अंतर ढूंढने को आता था और दो चेहरों को मिलाकर एक चेहरा बनाया जाता था फिर उसमें से दोनों चेहरों को पहचानना होता था. ये रविवार का सबसे अच्छा टाइमपास होता था. ऐसा ही कुछ ट्विटर पर भी हुआ. मगर ये दो चेहरे नहीं, एक ही शख़्सियत का चेहरा है और ये उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है. इसलिए अगर आपको ब्रेन-टीज़र खेलना पसंद है तो IPS अधिकारी दिपांशु काबरा का ये पोस्ट ज़रूर पसंद आएगा.
इन्होंने 15 सितंबर को अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर दो ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन देकर पूछा, क्या आप भारत की इस वंडर वुमन को पहचान पाएंगे? उनके द्वारा लिखी बुक का नाम बताओ. तस्वीरों को हैशटैग #TuesdayBrainTeaser के साथ शेयर किया.
साथ ही लोगों की मदद करते हुए हिंट में ये बताया कि वो वर्तमान में पुदुचेरी की उपराज्यपाल हैं.
एक यूज़र ने जवाब दिया, डॉ. किरण बेदी, भारत की प्रथम महिला IPS अधिकारी. दूसरे ने लिखा, वो और कोई नहीं, बल्कि भारत की हर महिला की प्रेरणा @thekiranbedi ma’am हैं, जिनसे मैं एक दिन मिलना चाहता हूं.
बुक का नाम बताते हुए एक ने लिखा, @thekiranbedi, द्वारा लिखित बुक हिम्मत है तो अन्य ने बताया, किरण बेदी मैम की बुक का नाम: What Went Wrong and Why है.
कुछ घंटों पहले ही शेयर किए जाने के बाद इस ट्वीट को क़रीब 4,500 लाइक्स और लगभग 500 कमेंट मिल चुके हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.