नफ़रत भरी हवाओं में प्यार घोलने की एक पहल, कश्मीर में ज़रूरतमंदों को कपड़े बांट रही है पुलिस

Suneel

हम अकसर कश्मीर में आतंक की घटनाओं के बारे में ही सुनते रहते हैं. धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला ये राज्य, अब हमेशा बंदूकों के साए में ही रहता है. कभी कश्मीरी, सेना पर पत्थर फेंकते हैं, तो कभी सेना किसी नागरिक को अपनी जीप के आगे बांधकर घूमती है. जनता और प्रशासन के बीच हमेशा एक अघोषित लड़ाई चलती रहती है.

U4uvoice

लेकिन अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ऐसा काम किया है, जिससे जनता और प्रशासन के सम्बंधों में ज़्यादा नहीं, तो थोड़ी बहुत नरमी ज़रूर आएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उदय फाउंडेशन से हाथ मिला कर, इस रमज़ान में गरीब और ज़रूरतमंदों में को बुनियादी चीज़ें बांटी.

Topyaps

 DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद के निर्देश पर सब-इंस्पेक्टर मुनीर अहमद खान के साथ मिल कर कई और पुलिस वालों ने ज़रूरतमंदों की सहायता की. पुलिस के इस कदम को जनता-पुलिस के बीच अविश्वास को कम करने वाले एक सकरात्मक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

Indiatoday

पुलिस ने लाल बाज़ार में कुष्ठ रोगियों और अनाथालयों में बच्चों को कपड़े बांटे. पुलिस के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं. पुलिस अपने अभियान की सफ़लता से उत्साहित होकर अन्य दूसरे हिस्सों में भी इस योजना का विस्तार कर रही है. पुलिस, इस योजना के माध्यम से ज़रूरतमंदों की नियमित तौर पर सहायता करने का विचार बना रही है.

Youtube

इसमें कोई संदेह नहीं कि पुलिस का ये प्रयास स्थानीय जनता के दिलों में फैली नफ़रत को कम करने में मददगार साबित होगा. बस ज़रूरत है, ऐसे प्रयासों को ईमानदारी के साथ चलाया जाए, ताकि जनता का पुलिस और सेना पर विश्वास कायम हो सके. 

Article Source: Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे