ट्रेन में खाना बेचने वाली इस कंपनी ने नौकरी का विज्ञापन निकाला और ये पढ़ कर हम शर्मिंदा हैं

Akanksha Tiwari

अक़्सर ही अख़बारों में नौकरी के विज्ञापन देखने को मिलते हैं. इस बार विज्ञापन बृंदावन फ़ूड प्रोडक्ट्स कंपनी की तरफ़ से छापा गया था. फ़ूड प्रोडक्ट्स की ये कंपनी RK एसोसिएट्स के लिये काम करती है. RK एसोसिएट्स रेलवे के लिए लोगों को हॉस्पिटैलिटी देने का काम करता है. यानि वो रेलवे हॉस्पिटैलिटी कॉन्ट्रैक्टर्स में से एक हैं. 

anvnews

चलिये अब इन सब बातों से आगे बढ़ कर नौकरी के विज्ञापन पर वापस आते हैं. इस विज्ञापन के मुताबिक़, बृंदावन फ़ूड प्रोडक्ट्स को 100 कर्मचारियों की ज़रूरत है. 100 कर्मचारियों की ये भर्ती इन्हें जल्द से जल्द करनी है. नौकरी की पहली शर्त है कि बंदा 12वीं पास होना चाहिये. दूसरी शर्त ये है कि कर्मचारी को काम के लिये देश के किसी भी कोने में भेजा जा सकता है. इसके अलावा तीसरी और अहम शर्त ये है कि कैंडिडेट्स को अग्रवाल-वैश्य समुदाय का होना चाहिये. इसके साथ ही वो अच्छी परिवार से भी होना चाहिये. 

मतलब अगर आप पहले दी गई दो शर्तों पर ख़रे उतरते हैं, तो भी आप नौकरी के लिये क़ाबिल नहीं हैं. यानि सिर्फ़ अग्रवाल-वैश्य समुदाय के लोग ही इस नौकरी पद का आवेदन कर सकते हैं. 

कंपनी की तीसरी शर्त को लेकर सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी हो रही है. होनी भी चाहिये, क्योंकि नौकरी देने का ये कौन सा लॉजिक है कि बंदा अग्रवाल-वैश्य समुदाय का होना चाहिये. मतलब अगर कोई 12वीं पास बंदा ज़रूरतमंद है और कंपनी की उम्मीदों पर ख़रा उतरता है, तो वो सिर्फ़ इसलिये जॉब के क़ाबिल नहीं है, क्योंकि वो अग्रवाल-वैश्य समुदाय का नहीं है. 

दूसरी चीज़ ये है कि अगर कोई कैंडिडेट इस समुदाय से आता है और अच्छी फ़ैमिली का है, तो वो ट्रेन में खाना परोसने का काम क्यों करेगा. या फिर सारे परिवारिक सुख छोड़ कर, देश के कोने-कोने में क्यों भटकेगा? 

investindia

इस नौकरी को लेकर तमाम ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब मांगा जाना चाहिये और इस तरह के विज्ञापन की कड़ी निंदा भी होनी चाहिये. 

दिल्ली के ओखला में बृंदावन फू़ड प्रोडक्ट्स कंपनी में मौजूदा 5000 लोग काम करते हैं. ये कंपनी हॉस्पिटैलिटी और कैटरिंग में अपने 50 बरस भी पूरे कर चुकी है. पर अफ़सोस इतने सालों तक काम करने के बाद ये अपनी मानसिकता नहीं बदल पाये. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे