Junior KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाला ये बच्चा अब IPS बन कर देश की सेवा कर रहा है

Akanksha Tiwari

‘पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं’ 

इसका मतलब ये होता है कि बड़े होकर कोई इंसान कैसा निकलने वाला इसका अंदाज़ा उसके बचपन से ही लग जाता है. रवि सैनी ने इस कहावत को सच कर दिखाया. वही रवि सैनी जिसने महज़ 14 साल की उम्र में Junior KBC का विजेता बन कर 1 करोड़ रुपये जीते थे. 2001 में रवि सैनी ने बच्चन साहब द्वारा पूछे गये 15 सवालों के सही जवाब देकर सभी को हैरान कर दिया था. 

TOI

अब वही रवि सैनी बड़ा हो गया है और IPS अधिकारी बन कर अपने घरवालों का नाम रौशन कर रहा है. 33 वर्षीय रवि ने मंगलवार को पोरबंदर में पुलिस अधीक्षक का पद संभाला. Naval Public School से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने MBBS की डिग्री ली थी. डॉक्टर बनने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो अपने पिता जो एक नौसेना अधिकारी थे, उनके कदमों पर चलकर देश के लिये कुछ करना चाहते हैं. 

twitter

The Indian Express से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के बाद वो इंटर्नशिप पर थे. इस दौरान उनका UPSC का पेपर क्लीयर हो गया. मेरे पिता नौसेना अधिकारी थे. उन्हीं से प्रेरित होकर मैं पुलिस बल में शामिल हो गया. 

twitter

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर सैनी ने 2014 में गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी बनने के लिए परीक्षा दी थी. शुरुआत में वो राजकोट में Deputy Commissioner of Police Zone 1 पद पर तैनात थे. वहीं मंगलवार को उन्हें पोरबंदर शिफ़्ट कर दिया गया और इस समय वो ज़िले के SP हैं. कोविड-19 को देखते हुए फिलहाल उनकी प्राथमिकता क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना है. 

 News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे