केरल का एक फ़ोटोग्राफ़र बना रहा है फ़ेस प्रिटेंड मास्क, विदेशों से भी आ रहे हैं ऑर्डर

Kratika Nigam

जबसे कोरोना वायरस फैला है और लॉकडाउन लगा है तबसे सब लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है. मास्क पहनने के बाद किसी को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है, पर अब इसका सॉल्यूशन मिल गया है. केरल के कोट्टायम शहर के फ़ोटोग्राफ़र बिनेश पॉल ने सबकी समस्या को हल कर दिया है. वो ऐसे मास्क बना रहे हैं, जिस पर आपका चेहरा बना होगा और ये सिर्फ़ 60 रुपये का है. बिनेश का Ettumanoor में स्टूडियो है.

hindustantimes

बिनेश ने ऐसा मास्क बनाने का कारण बताया,

लॉकडाउन के दौरान जब मैं पास के स्टोर में मास्क पहनकर गया, तो वो मुझे पहचान नहीं पाए. तब मैंने सोचा कि हम लोगों की पहचान कैसे कर सकते हैं? मेरे पास एक स्टूडियो है जहां मैं टी-शर्ट और मग प्रिंट करता हूं. मैंने मास्क के लिए भी ऐसा ही करने की सोची. 
indiatoday

बिनेश का परिवार लगभग 55 वर्षों से फ़ोटोग्राफ़ी के बिज़नेस में है. इससे पहले, शुरुआत में बिनेश शादी के एल्बम बनाते थे, फिर उनकी फ़ोटोग्राफ़ी का काम आगे बढ़ा और अब लोग इनके बनाए मास्क को भी पसंद कर रहे हैं. 

बिनेश ने कहा,

शुरू में इसे बनाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब आसानी से बन जाते हैं. बिनेश अब तक 3,000 मास्क बेच चुके हैं और उसके पास 5,000 अन्य ऑर्डर हैं. बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक सभी मास्क लेने आते हैं. बच्चों के लिए, हम कुछ कार्टून कैरेक्टर के मास्क भी बना रहे हैं. इसके अलावा युवा अपने हेलमेट को डिज़ाइन कराने आते हैं और महिलाएं अपनी साड़ी पर डिज़ाइन बनवाने आती हैं.
moneycontrol

इस मास्क को बनाने के लिए A4 साइज़ के पेपर पर कस्टमर की सिर्फ़ मास्क के साइज़ की फ़ोटो ली जाती है. फिर Sublimation Technology के ज़रिए पेपर पर ली गई तस्वीर को मास्क में उतारा जाता है, ऐसा करने में 15 मिनट लगते हैं.

indiatoday

कस्टमर फ़ीनो बाबू ने कहा,

ये बहुत ही अच्छा है. इसे पहनने के बाद लोग मुझे पहचान पाते हैं. प्लेन मास्क को पहनने पर इस दिक्कत का सामना करना पड़ता था.
marketingmind

तो वहीं दूसरे कस्टमर जैकब जायस, जो कॉलेज स्टूडेंट हैं उन्होंने कहा,

प्लेन मास्क में पहचानने में परेशान होती थी, जब मैंने इनके बारे में सुना तो मैं फ़ौरन यहां आ गया. इनका मास्क काफ़ी अच्छा और काम का है.  

आपको बता दें, बिनेश अब ट्रिपल लेयर और N95 मास्क को भी शामिल करने की सोच रहे हैं. इसके अलावा बिनेश को कुवैत और अमेरिका से भी मास्क के ऑर्डर मिल रहे हैं. 

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे