केरल सरकार ने की नई शुरुआत, जाति से बाहर शादी करने वाले कपल्स को मिलेगा ‘सुरक्षित घर’

Kratika Nigam

वक़्त कितना भी बदल जाए, लेकिन एक चीज़ कभी नहीं बदलेगी वो है इस समाज की सोच. जो दो प्यार करने वालों को सिर्फ़ जाति की वजह से एक नहीं होने देती. उन्हें इंसानों से ज़्यादा जाति की फ़िक्र होती है. मगर इसी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो प्यार करने वालों को समझते हैं और उन्हें पनाह भी देना चाहते हैं.

mygoodtimes

ये फ़ैसला किसी और का नहीं, बल्कि केरल सरकार का है वो दूसरी जाति में शादी करने वाले लोगों को ‘सुरक्षित घर’ देने की तैयारी कर रही है. यहां के सामाजिक न्याय विभाग ने सभी ज़िलों में इस अनोखी पहल को लागू करने की शुरुआत की है.

सामाजिक न्याय मंत्री के. के. शैलजा ने राज्य विधानसभा में कहा,

‘सुरक्षित घर’ का उद्देश्य ऐसे कपल्स की सुरक्षा करना है, जिन्होंने जाति के बाहर शादी की हो. इस घर में वो शादी के बाद एक साल तक रह सकते हैं. इस पहल की शुरुआत स्वयंसेवी संगठनों की मदद से की जा रही है. 
mumbaimirror

इसके तहत, विभाग ऐसे सामान्य जाति के कपल्स हैं, जिनकी सालाना आय 1 लाख से कम उन्हें स्वरोजगार के लिए 30,000 रुपये और अनुसूचित जाति वालों को 75,000 रुपये की सहायता देगा.  

इस पहल की शुरुआत हाल में देश के कई हिस्सों में सामने आए अंतर्जातीय और अंतर-धार्मिक जोड़ों के ख़िलाफ़ सामाजिक बहिष्कार और हमलों की घटनाओं के चलते की गई है.

moneycontrol

इसमें सबसे चौंकाने वाली घटना, 2018 में केरल के कोट्टायम ज़िले में हुई थी, जहां एक 23 साल के दलित ईसाई युवक को उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने अपहरण कर मार डाला था क्योंकि इसकी पत्नी ऊंची जाति की थी.

News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे