10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा घर पर भूल गई एडमिट कार्ड, एक पुलिसवाले की मदद से दे पाई पेपर

Akanksha Tiwari

10वीं क्लास के बोर्ड एग्ज़ाम देने पहुंच गये और एडिमट कार्ड घर पर ही छूट गया. इस बारे में सोच कर ही दिल घबराने लगता है, क्योंकि 10वीं की परीक्षा किसी भी छात्र की ज़िंदगी का अहम पड़ाव होता है. फिलहाल हम और आप जिस चीज़ की कल्पना भी नहीं कर सकते, हाल ही में वो चीज़ एक छात्रा के साथ हुई. घटना कोलकाता की है. 

indiatimes

रिपोर्ट के मुताबिक, सुमन नामक एक छात्रा 10वीं क्लास की परीक्षा देने के लिये एग्ज़ाम सेंटर पहुंची. परीक्षा शुरू होने में महज़ पांच मिनट का समय रह गया था. ऐसे में सुमन के पास एडमिट कार्ड न होने की वजह से उसे परीक्षा नहीं देने दी जा रही थी. जैसे-तैसे ये बात ट्रैफ़िक पुलिस सार्जेंट चेतन्य मलिक को पता चली. इसके बाद वो तुरंत परीक्षा हॉल पहुंचे और इन्विलिजिलेटर से सुमन को परीक्षा में बैठने की प्रार्थना की. इसके साथ ही ये वादा किया कि कुछ ही देर में उसका एडमिट कार्ड लाकर दे देंगे. उनके निवेदन पर सुमन को परीक्षा देने की अनुमति मिल गई. 

flipboard

उधर चेतन्य मलिक ने बिना देरी किये हुए सुमन की मां से फ़ोन पर बात की और उसके घर एडमिट कार्ड लेने पहुंच गये. परीक्षा केंद्र से सुमन का घर 5.5 किलोमीटर दूर था, फिर भी वो दक्षिण टांगरा रोड स्थित छात्रा के घर पहुंचे और एग्ज़ाम ख़त्म होने से चंद मिनट पहले उसे एडमिट कार्ड लाकर दे दिया. इस बारे में डीसी कुमार ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि हम छात्रा की मदद कर सके. 

timesnownews

एडमिट कार्ड घर भूल जाने के कारण सुमन रोने की कगार पर थी, लेकिन चेतन्य मलिक ने उसे समझाया और बिना घबराये परीक्षा देने की सलाह दी. ट्रैफ़िक पुलिस सार्जेंट के बारे में बात करते हुए उसने कहा कि ‘मैं ट्रैफ़िक पुलिस सार्जेंट की ताउम्र शुक्रगुज़ार रहूंगी. उनकी वजह से ही मैं अपना मैथ्स का एग्ज़ाम दे पाई.’ सुमन का एग्ज़ाम जैसवाल विद्या मंदिर फ़ॉर गर्ल्स में था. 

सच में इस पुलिसवाले की जितनी तारीफ़ की जाये कम है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे