महाराष्ट्र के स्लम एरिया के बच्चों को कविता के ज़रिए कोरोना के बारे में जागरूक कर रही है ये टीचर

Kratika Nigam

COVID-19 महामारी के बारे में दिन-प्रतिदिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को इससे बचने के लिए सफ़ाई रखना ज़रूरी है. इसके लिए हाथों को धोने का भी एक अलग तरीका है ताकि आपके हाथ अच्छी तरह से साफ़ हों.

scroll

हाल ही में राज्य खेल आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक टीचर सरिता नागकीर्ति का है. इसमें वो झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को COVID-19 महामारी के बारे में बता रही हैं. बच्चों को जागरूक करने के लिए सरिता ने उन्हें 20 सेकंड तक हाथ धोने की दिनचर्या सिखाने के लिए मराठी में एक नर्सरी कविता सुनाई. 

COVID-19 की जंग जीतने के लिए हमारे फ़्रंटलाइन कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से लगे हैं. तो वहीं सुनीता जैसे टीचर हॉटस्पॉट एरिया में जाकर मलिन बस्तियों में महामारी के बारे में बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भी इसकी जानकारी दे रहे हैं.

सरिता रवींद्र स्कूल के स्टेट स्काउट और प्रोग्राम गाइड के ज़रिए मलिन बस्तियों में जा रही हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के टिप्स दे रही हैं.

उन्होंने बताया,

जब 10 दिन पहले मुझे इन मिलन बस्तियों में भेजा गया था तब कैलास नगर और रोहीदास नगर में 30 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. पहले लोग मुझे देखकर घबराए, लेकिन जब मैंने उन्हें खाने की चीज़ और मास्क दिए तो वो लोग सामान्य हो गए. ये चीज़ें मैंने अपने पैसे से खरीदीं थीं.
theweek

इसके आगे उन्होंने बताया,

बच्चे फिर भी डरे-डरे दिख रहे थे, जब उन्होंने सैनिटाइज़र और हैंडवॉश की बोतलें देखीं, लेकिन मैंने कुछ लोकप्रिय मराठी नर्सरी राइम्स का इस्तेमाल किया और एक मज़ेदार हैंडवॉश गीत बनाया.

उन्होंने कहा,

मलिन बस्तियों के लोगों को भी कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए स्वच्छता के स्तर के बारे में जानना चाहिए. इस बीमारी के संकट से उभरने के बाद भी मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए इन हॉटस्पॉटों इलाकों में आती रहूंगी.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे