इस वक़्त पूरी दुनिया संकट के कठिन दौर से गुजर रही है. कोरोना वायरस ने दुनिया के अधिकतर देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. जिसकी वजह से ज़्यादातर देशों में लॉकडाउन हो रखा है. इस कठिन परिस्थिति से लोगों को बचाने के लिए स्पाइडरमैन वापस आया है. दरअसल, तुर्की (Turkey) में रहने वाले बुराक सोयलू (Burak Soylu), ‘स्पाइडरमैन’ की ड्रेस पहनकर अपने आसपास के बुज़ुर्गों की मदद करते हैं.
गुडेबल ने लिखा,
तुर्की का रहने वाला बुराक सोयलू (Burak Soylu) स्पाइडरमैन के जैसी ड्रेस पहनकर अपनी कार से आस-पास के एरिया में रहने वाले बुज़ुर्गों की मदद करते हैं और उन्हें दूध और दूसरी खाने की चीज़ें घर पहुंचा देते हैं.
इनका एक वीडियो भी शेयर किया गया है.
इस बारे में बुराक सोयलू (Burak Soylu) का कहना था,
मेरी सुपरपावर मेरे पड़ोसियों के काम आ रही है, इससे बड़ी ख़ुशी की बात क्या हो सकती है?
ट्विटर पर लोगों ने भी बुराक सोयलू (Burak Soylu) के इस नेक काम की जमकर सराहना की है.
इस पोस्ट को अबतक 10,000 लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 3,400 के क़रीब लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.