कोविड-19 के ख़ौफ़ के बीच मुंबई पुलिस की इस महिला अधिकारी ने किया 4 लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार

Akanksha Tiwari

हम सिर्फ़ फ़िल्मों में ही पुलिस को नायक की भूमिका में नहीं देखते हैं, बल्कि रियल ज़िंदगी में भी कई पुलिसवाले नायक जैसा काम करते हैं. इन दिनों एक ऐसी ही महिला पुलिस की भी ख़ूब तारीफ़ें हो रही हैं. मुंबई की इस महिला पुलिस का नाम संध्या शीलवंत हैं, जिन्होंने कोविड-19 की महामारी के बीच चार लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार किया. चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से एक मृतक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. 

scroll

संध्या शीलवंत की पोस्टिंग मुंबई के शाहू नगर पुलिस स्टेशन में हैं. उनका काम आकस्मिक मौत के मामलों का रजिस्ट्रेश कर उन सभी लावारिस लाशों को एकत्रित करना है. इसके साथ ही महिला पुलिस को लावारिस लाशों के परिजनों का पता लगा कर लाशों को निपटाना भी पड़ता है. वहीं उनसे कोविड-19 के दौरान चार लावारिश लाशों में एक कोराना पॉजिटिव का मृतक के अंतिम संस्कार के बारे में भी पूछा गया. 

timesofindia

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस स्टेशन के कर्मचारी भोईवाड़ा श्मशान पहुंचे. जहां BM कर्मचारी सायन अस्पताल से चारों शवों को लाये. हम अंतिम संस्कार होने तक वहीं रुके. वहीं श्मशान के अधिकारियों से रसीदें लेने के बाद ही मैं वहां से लौटी. शीलवंत के दो बेटे हैं, जिसमें एक 13 साल का है और दूसरा 9 साल का. उन्होंने जिस तरह साहसी बन कर कोरोना पॉज़िटिव मृतक का अंतिम संस्कार किया, वो सबका दिल छू गया. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी उनकी तारीफ़ की है. 

इसके अलावा आम जनता भी उनकी ख़ूब प्रशंसा कर रही है: 

HT

कोविड-19 के डर से लोग लावारिस लाशों को लेने से इंकार कर रहे हैं और शीलवंत उनका अंतिम संस्कार करना अपना कर्तव्य मानती हैं. 

महिला पुलिस को प्यार और सलाम! 

News और Women रिलेटेड आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे