4 साल की उम्र में लड़की परिवार से दूर हो गई थी, इस शख़्स ने फ़ेसबुक की मदद से उसे फ़ैमिली से मिलाया

Akanksha Tiwari

सोशल मीडिया किसी को रातों-रात स्टार बना देती है, तो किसी को बिछड़े परिवार से मिला देती है. रिपोर्ट के अनुसार, आंध्रप्रदेश की एक लड़की 12 साल बाद अपने परिवार से मिलने जा रही है. इस मिलन की वजह फ़ेसबुक है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, चार साल की उम्र में ये लड़की अपने घरवालों से बिछड़ गई थी. वहीं जब इसकी ख़बर वामसी कृष्णा नामक शख़्स को लगी तो उसने फ़ेसबुक की मदद से नाबालिग को उसके परिवार से मिलाने का ज़िम्मा उठाया. बच्ची का नाम भवानी बताया जा रहा है, जो कि वामसी कृष्णा के घर पर काम करने के लिये आती थी. 

ndtv

बातचीत के दौरान उसने वामसी कृष्णा को बताया कि वो 4 साल की उम्र में विजयवाड़ा में अपने परिवार से दूर हो गई थी. इसके बाद एक महिला ने उसे गोद लिया और तब से वो उसके साथ रहती है. भवानी की बात सुनने के बाद वामसी ने फ़ेसबुक के ज़रिये उसके परिवार को ढूंढ निकाला. वहीं भवानी अपने परिवार से मिल कर काफ़ी ख़ुश है. 

today

ANI से बातचीत के दौरान वामसी ने बताया कि वो काम पर रखने से पहले लोगों के दस्तावेज़ चेक करते हैं. इसलिये उन्होंने बच्ची से उसके कागज़ मांगे, जिससे उन्हें पता चला कि वो गोद ली हुई है और अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी. इसके बाद उन्होंने फ़ेसबुक पर उसके माता-पिता को ढूंढना शुरू किया. 

अंत भला तो सब भला! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे