कोरोना महामारी के चलते हमारे लाइफ़स्टाइल में बहुत से बदलाव आए हैं. अब हम घर से ही काम करने लगे हैं और बिना मास्क लगाए तो घर से बाहर भी नहीं निकल सकते. इस महामारी ने हमारे ट्रेवलिंग एक्सपीरियंस को भी काफ़ी बदल दिया है. हवाई यात्रा से लेकर रेल के सफ़र में हमें बहुत सारे नए नियमों का भी पालन करना पड़ रहा है. अगर आप भी इस पैंडमिक में सफ़र करने जा रहे हैं तो आपको एक बार नियमों के बारे में ज़रूर जान लेना चाहिए.
हवाई यात्रा
-टिकट की बिक्री फ़्लाइट के उड़ने के आस-पास की डेट पर ही शुरू होगी. एडवांस में सीट बुक करने और डिस्टकाउंट की उम्मीद न करें.
-अपने साथ कम से कम सामान लेकर यात्रा करें. आपको एक Cabin Luggage और एक Check-in Bag ले जाने की अनुमति होगी.
-अपने साथ खाने पीने का सामान ज़रूर लेकर जाएं. अधिकतर घरेलू एयरलाइंस खाना ऑफ़र नहीं कर रही हैं. हां, कुछ लंबी फ़्लाइट्स में स्नैक्स(पैक्ड) मिल रहे हैं लेकिन खाना नहीं.
-आपको एयरपोर्ट फ़्लाइट पकड़ने के लिए कितने समय पहले पहुंचना है इसकी जानकारी अधिकांश एयरलाइंस ऑनलाइन एडवाइज़री जारी कर यात्रियों से शेयर करती हैं. इसे चेक करने के बाद ही घर से निकलें.
-प्लेन के अंदर भी आपको सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा. साथ ही आपके Cabin Luggage अब एक पॉलीबैग के अंदर रख आपकी सीट के नीचे रखे जाएंगे.
रेल यात्रा
-ट्रेन्स में आपको पहले से अधिक साफ़-सफ़ाई दिखाई देगी. पैंट्री की सुविधा नहीं है तो आपको अपने साथ अपने लिए भोजन लेकर जाना होगा.
– AC कोच में इन दिनों चादर, तकिए और कंबल नहीं दिए जा रहे हैं. इसलिए अपने साथ इन्हें ज़रूर लेकर जाएं. ख़ासकर रात के लिए कंबल ज़रूर रख लें.
-स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा ताकि आप समय पर थर्मलस्क्रीनिंग, सेल्फ़-डिक्लेरेशन फ़ॉर्म और कीटाणुशोधन जैसी प्रक्रियाओं को कर सकें.
-स्टेशन पर स्नैटाइज़र लगे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं. साथ ही प्लेटफ़ॉर्म पर लगे बेंच पर एक सीट छोड़कर बैठने के निशान बनाए गए हैं. इन नियमों का भी पालन करना होगा.
-यात्रा के दौरान आपको मास्क के साथ ही फ़ेस शील्ड पहनने को कहा जा सकता है.
-यात्रा के बाद घर पर पहुंचते ही कपड़ों को धोने के लिए उतार दें और अच्छे से नहा-धोकर ही घरवालों से मिलें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.