लॉकडाउन ने कुछ ही समय में धरती की कायापलट कर दी. एक तरफ़ जहां हम इंसान घर पर कैद हैं. वहीं दूसरी ओर पक्षी और जानवर आज़ादी का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में IGI हवाई अड्डे के पास नीलगाय का झुंड देखा गया.
नीलगाय की इन मनमोहक फ़ोटोज़ को संदीप सक्सेना नामक यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. वो लिखते हैं कि IGI हवाई अड्डे पर नीलगाय, दिल्ली का पर्यावरण दिन पर दिन साफ़ होता जा रहा है.
बता दें कि नीलगाय दिल्ली का राज्य पशु है और इन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन दिया जाता है. आमतौर पर ये राष्टीय राजधानी के शहरी जंगलों में पाई जाती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस अद्भुत दृश्य ने लोगों का दिल जीत लिया.
तस्वीर पर लोगों का प्यार भी देख लीजिये:
इन तस्वीरों को देखना सभी के लिये एक सुखद एहसास है. उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी हम अपने पर्यावरण का इतना ही ख़्याल रखें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.