डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद आ रहे हैं, लोग दीवारें गंदी न करें इसलिये सील कर दी गई हैं पान की दुकानें

Akanksha Tiwari

जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत आने वाले हैं. राष्ट्रपति के स्वागत-सत्कार में किसी की चीज़ की कमी नहीं रहे, इसके लिये ख़ूब तैयारियां भी की जा रही हैं. भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद भी जायेंगे. यही वजह है कि अहमदाबाद की झुग्गी-झोपड़ियों को छुपाने के लिये वहां दीवारें बनाई जा रही हैं. 

zeenews

इस ख़बर को लेकर मज़ाक बन ही रहा था कि अब एक और न्यूज़ सामने आ गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के अहमदाबाद विज़िट के दौरान पान की दुकानों को बंद रखा जायेगा. 24 फ़रवरी के दिन एयरपोर्ट पर मौजूद 3 पान-मसाले की दुकानें बंद रहेंगी. फ़िलहाल ये दुकानें अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा सील कर दी गईं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के आगमन पर सरकार पान खा कर दीवारें गंदा करने वालों को बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेगी. 

dailyhunt

इसके लिये एयरपोर्ट सर्किल पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है. इस नोटिस पर लिखा हुआ है कि अगर दुकानदार सील हटाने का प्रयास करते हैं, तो उन पर क़ानूनी कार्यवाही भी होगी. इस बारे में एयरपोर्ट सर्किल पर तैनात एक पुलिसवाले का कहना है कि गंदगी होने और शॉप के पास पान थूकने की वजह से ये दुकानें सील कर दी गई हैं. 

Indiatimes

वहीं कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी का कहना कि हमने अगले आदेश तक दुकानों को सील करने का निर्णय लिया है. 

स्वच्छ अभियान सिर्फ़ ट्रम्प के आने पर क्यों, हमेशा के लिये क्यों नहीं? 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे