पुणे पुलिस अक्सर देश के नागिरकों को जागरूक करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से अलग-अलग तरह के ट्वीट करती रहती है. फिर वो COVID-19 से जुड़ी जानकारी हो या साइबर सुरक्षा से जुड़े ख़ास दिशानिर्देश. अब पुणे की पुलिस ने 16 अगस्त को एक और कदम उठाया है, जिसके तहत उन्होंने आत्महत्या पर रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए Cyclothon का आयोजन किया.
पुणे पुलिस के आधिकारिक हैंडल पर शेयर किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हमारे अधिकारियों और 28 एसपीओ द्वारा डिप्टी सीपी ज़ोन -3 में आज एक #Cyclothon का आयोजन किया गया है. ‘पुणे के लोग जानते हैं कि हम हमेशा उनकी सहायता के लिए मौजूद हैं. #NoToSuicide #PunePoliceForYou ट्वीट के कैप्शन में लिखा.
ट्वीट में कई तस्वीरें भी हैं जिसमें आप पुलिस अधिकारियों को साइकिल पर बैठे और हैंडल में एक तख़्ती लगी हुई देख सकते हैं.
ट्विटर पर कई लोगों ने इस पहल के लिए पुणे पुलिस की सराहना की है. 16 अगस्त को शेयर किए जाने के बाद से ट्वीट को 600 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.