भगवान राम का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में बसने वाले अरुण गोविल BJP में हुए शामिल

Akanksha Tiwari

टीवी के लोकप्रिय धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. गुरुवार को बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ख़बर की पुष्टि कर दी गई है.

indiatoday

बीजेपी जॉइन करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि वो देश के लिये कुछ करना चाहते हैं और इसके लिये एक मंच की ज़रूरत है. भला योगदान के लिये बीजेपी से बेहतर मंच कौन होगा.

ये भी पढ़ें: रामायण में राम बन सबका दिल जीतने वाले अरुण गोविल को 14 सालों से कोई काम नहीं मिला और ये दुखद है 

1980 में अरुण गोविल ने रामानंद सागर की धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभा कर घर-घर अपनी पहचान बना ली थी. ‘रामायण’ से उन्हें ऐसी लोकप्रियता हासिल हुई कि 29 साल की उम्र में उनकी स्टारडम चरम पर थी. मूल रूप से मेरठ निवासी अरुण गोविल सीरियल के अलावा हिंदी, उड़िया, भोजपुरी, और तेलुगु की कई फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.

hindustantimes

इसके अलावा 1992 में उन्होंने Yugo Sako’s Indo-Japanese एनिमेटेड फ़िल्म ‘Ramayana: The Legend of Prince Rama’ में भगवान राम के किरदार को अपनी आवाज़ दी थी.

peepingmoon

आपको बता दें कि भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को जनता ने इतना प्यार दिया कि लोग असली में उन्हें भगवान राम समझने लगे थे. हांलाकि, इसी लोकप्रियता का अरुण गोविल को काफ़ी नुकसान भी हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि ‘रामायण’ करने के बाद डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर उन्हें कोई रोल नहीं देना चाहते थे. 

herzindagi

कई सालों तक इंडस्ट्री से ग़ायब रहने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि जब भी वो किसी से रोल मांगने जाते, तो लोग कहते कि ये रोल तुम्हारे लायक नहीं है.

अरुण गोविल से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. सवाल ये है कि क्या मिथुन चक्रवर्ती और अरुण गोविल जैसे लोकप्रिय चेहरे बीजेपी को जीत की ओर ले जा पायेंगे? फ़िलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि राजनीति में कुछ भी संभव-असभंव है यार.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे