सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की रिया चक्रवर्ती से तीसरे दिन यानि मंगलवार को भी हुई पूछताछ की गई. इसके बाद रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान रिया की टी-शर्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
रिया चक्रवर्ती की इस टी-शर्ट पर लिखा हुआ था,
‘गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं, मैं और तुम…’ रिया की टी-शर्ट पर लिखी इस लाइन की वजह से वो ज़बरदस्त वायरल हो रही हैं.
अब, बॉलीवुड हस्तियों सहित ट्विटर पर लोगों ने Rhea की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज को शेयर कर #JusticeforRhea की मांग की है.
आपको बता दें, ड्रग्स मामले को लेकर अब तक रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को न्यायिक हिरासत में लिया जा चुका है.
News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.